दो देशों के बीच में अगर तनावपूर्ण माहौल होता है तो कोई देश उस मामले में बोले या ना बोले अमेरिका जरूर अपनी प्रतिक्रिया देता है.अमेरिका यह दिखाने की कोशिश करता है कि वह दुनिया का शक्तिशाली देश है. उसके पास आओ वह झगड़े सुलझा लेगा ऐसा लगता है ऐसा लगता है जैसे अमेरिका ने झगड़े सुलझाने का ठेका ले रखा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके भारत और चीन सीमा विवाद मुद्दे पर कहा है कि हमने भारत को भारत और चीन को बताया है कि अमेरिका सीमा बाद मुद्दे को लेकर दोनों देशों में मध्यस्थता कराने को तैयार हैं. ट्रंप की बात से ऐसा लगता है जैसे दोनों देशों ने ट्रंप को न्योता दिया है वह आकर दोनों देशों के बीच में समझौता करवाए ..
क्रोना संकट इन दिनों दुनिया के सभी देशों में छाया हुआ है जैसे ही चीन इस संकट से उबरा तो उसने फिर से अपनी दादागिरी भारत को दिखानी आरंभ कर दी चीन ने भारत सीमा विवाद को लेकर मनमानी दिखानी चाही मगर भारत ने भी चीन को कड़ा जवाब दिया और सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी.
