जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि बजाज ऑटो जल्द ही अपनी क्रूज़र बाइक Avenger का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंतज़ार अब खत्म हो गया है और कंपनी ने मंगलवार को Avenger का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। Bajaj Avenger रेंज की बाइक की कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर 84,000 रुपये के बीच रखी गई है।
नई बाइक में 150cc का एक नया इंजन भी लगाया गया है। हालांकि फिलहाल बाज़ार में Avenger को टक्कर देने के लिए कोई भी बाइक मौजूद नहीं है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए Avenger को एक नए रूप में पेश किया है। कंपनी ने त्योहारों के मद्देनज़र बीते दिनों Platina, Discover और Pulsar के भी अपडेटेड वर्ज़न को बाज़ार में लॉन्च किया था।
नई बजाज एवेंजर की डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। Bajaj Avenger दो वेरिएंट- Street और Cruise में उपलब्ध होगी। Street वेरिएंट ऑल ब्लैक कलर स्कीम, मैग व्हील, ब्लैक एक्जहॉस्ट, ब्लैक पेंटेड इंजन, नए ग्रैब रेल और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।