| Updated on January 7, 2023 | Health-beauty
आपको कितनी बार अपने बालों को धोना चाहिए?
@shwetarajput8324 | Posted on May 10, 2020
हर तरह के बालों को धोने का तरीका भी अलग अलग होता है।
स्ट्रेट हेयर:-
स्ट्रेट बाल किसे पसंद नहीं होती है हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल स्ट्रेट रहे लेकिन इनकी देखभाल करना बहुत ही कठिन होता है स्ट्रेट बाल बहुत ही जल्दी ऑइली और चिप चिपे हो जाते हैं और यदि आपके बाल 1 दिन के अंदर ही चिपचिपे हो जाते हैं तो आप हर अगले दिन बालों को वश करते रहिए इसे धोने के लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं
बेबी हेयर:-
लड़कियों के बाल कर्ल व मुलायम होते हैंउन्हें अपने बालों को हफ्ते में दो से तीन बार धोते रहना चाहिए बल्कि पतले बालों को हफ्ते में चार बार धोना चाहिए।Loading image...
हर व्यक्ति के बाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं किसी के बाल सिल्की होते हैं तो किसी के बाल एकदम टाइट होते हैं। विशेष तौर पर हर व्यक्ति को अपने बाल हफ्ते में दो से तीन बार धुलना ही चाहिए क्योंकि बाल धुलने से कलर्स को मुलायम और उनकी वॉल्यूम बनी रहती है। और बाल तोड़ते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि तेल के साथ शैंपू इस्तेमाल ज्यादा अपने बालों में नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बाल खराब हो सकते हैं। और जिसके बाल घने एवं मोटे होते हैं उनको हफ्ते में दो दिन अपने बाल जरूर करके धोना चाहिए लेकिन जिसके बाल पतले होते हैं तो उन्हें हफ्ते में तीन बार अवश्य होना चाहिए.।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on January 6, 2023
आपको सप्ताह में अपने बालों को 2-3 बार धोना चाहिए,यदि आप अपने बालो मे अधिक मात्रा मे तेल लगाते है,तो आपके बालो मे धूल-मिट्टी ज्यादा जम जाती है तो ऐसी परिस्थिति में 1 दिन के गैप करके बालो मे शैम्पू लगाकर बाल धोये। वही आपके बाल कम ऑयली हैं तो 2 दिन का गैप करके बालो क़ो धोना ठीक रहेगा। यदि आप अपने बालो मे तेल कभी -कभार डालते है तो आप अपने बालो क़ो 2-3 दिन के अंदर धो सकते है।
Loading image...