जब भी हम किसी पार्टी के लिए तैयार होते है तब लड़कियों के पास तो अनगिनत ऑप्शन होते है, लेकिन लड़के अपना आधे से ज्यादा वक़्त इस बात को सोचने में बेकार कर देते है की स्टाइलिश लुक के लिए हम क्या करें |
Loading image...
(courtesy-Dress Trends)
ऐसे में आप इन आसान से टिप्स को अपना कर खुद को स्टाइलिस्ट और सबसे अलग दिखा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों को भी जानना बहुत जरुरी है |
Loading image... (courtesy-pinterest)
- हमेशा कोशिश करें फिट और कम्फर्टेबले कपडे पहने -
हमेशा इस बात का ध्यान रखें की एक स्टाइलिश और वैल-ड्रैस्ड पुरुष कभी भी कपड़ों की फिटिंग के साथ समझौता नहीं करता है। अगर आपका फैशन सेंस अच्छा है और फिजिक भी बेहतर है तो अब आपको अपने कपड़ों की फिटिंग पर गौर करना होगा जिसके लिए आपको ट्रेंडी कपड़ों के बारें में पता होना भी बहुत जरुरी है |
Loading image... (courtesy-notinmycolou)
- जूतों पर भी दें ध्यान, की किन कपड़ो के साथ कैसे जूते पहने -
स्टाइलिश दिखने के लिए आपको कपड़ों के साथ-साथ आपके जूते की जानकारी भी होना बहुत जरुरी है ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आप कैसा फुट वियर पहन रहे है | हमेशा ड्रेस के अनुसार जूतों का चुनाव करें। फॉर्मल ड्रेस पर फॉर्मल जूते, कैजुअल ड्रेस पर कैजुअल शूज।
Loading image... (courtesy-notinmycolou)
- सिर्फ ड्रेस नहीं एसेसरीज का भी रखें ध्यान -
आप अपने आउट-फिट के साथ हमेशा कुछ नई एसेसरीज़ ट्राई कर सकते हैं, जैसे टाई, ब्रैसलेट, ट्रैंडी घड़ी, स्कार्फ, चेन आदि। ये छोटी-छोटी ऐसेसरीज़ आपकी पोशाक और लुक तो एक नयापन देते हैं और उसे प्रभावी बनाते हैं, यह सभी छोटी - छोटी चीज़ें आपको औरो से अलग दिखने में मदद करेगी।