Huawei P Smart+ किन फीचर्स के साथ लांच हुआ ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


Huawei P Smart+ किन फीचर्स के साथ लांच हुआ ?


4
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


साल 2019 में हुवावे कंपनी ने Huawei P Smart+ और Huawei Y7 (2019) दो नए मॉडल्स को लांच किया है | ऐसा माना जा रहा है यह दोनों नए मॉडल किसी भी कंपनी को आसानी से टक्कर दे पाएंगे और यह हुवावे कंपनी का अब तक के सबसे अच्छा स्मार्टफोन है | यह फ़ोन बहुत सारी बेहतरीन खूबियों के साथ लांच किया गया है | फिलहाल इन दोनों मॉडल्स को भारत में लांच किया जायेगा या नहीं इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है |


हुवावे वाई7 स्पेसिफिकेशन्स -
- हुवावे वाई7 में आपको 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा ।
- इस वॉटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
-इस मॉडल में ऐंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
-फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-फोन में (13MP+2MP) के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-इसमें आपको 4,000 एमएएच बैटरी के साथ मिलेगा |
- इस फोन की कीमत 220 यूरो (करीब 17,200 रुपये) है |

Huawei P Smart+ स्पेसिफिकेशन्स -
- Huawei P Smart+ स्मार्टफोन में आपको 6.21 इंच का डिस्प्ले और ड्यूड्रॉप नॉच मिलेगी ।
- 710 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में आपको 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है |
- Huawei P Smart+ (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (24MP+2MP+16MP) दिया गया है।
- Huawei P Smart+ (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (24MP+2MP+16MP) दिया गया है।

Letsdiskuss



2
0

');