Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


पैर नहीं फिर भी चलती है बताओ क्या ?


12
0




Occupation | पोस्ट किया


आज की पहेली पैर नहीं फिर भी चलती है बताओ क्या ? तों चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस पहेली का सही जवाब देते है वह समय है जिसके पैर नहीं होते है फिर भी चलता रहता है, क्योंकि एक बार समय निकाल जाता है तों दोबारा किसी के कहने पर समय वापस लौट कर नहीं आता है। समय निरंतर चलता रहता है, समय क़ो कोई रोक कर नहीं रख सकता है।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


आज आपने बहुत ही ज्यादा दिमाग घुमा देने वाली पहेली पूछी है आपकी पहेली है कि पैर नहीं फिर भी चलती रहती है अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या चीज हो सकती है जिसके पैर नहीं फिर भी वह चलती रहती है तो ज्यादा मत सोचिए कोई बात नहीं हम आपको इस पहेली का उत्तर बताते हैं जिसको जानने बाद आपको इस पहेली का उत्तर कभी भी नहीं भूलेगा इस पहेली का सही सही उत्तर है समय समय ही एक ऐसी चीज है जो हमेशा चलता रहता है और कभी भी रुकता नहीं है।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


बहुत ही अच्छी पहेली की है आपने आपकी पहली है पैर नहीं फिर भी चलती है। अब आप सच में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो सकता है जिसके पास पर नहीं फिर भी वह चलता है। तो अब आपको सोचने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर हम आपके पहेली का जवाब लेकर आए हैं, जिसका जवाब बहुत ही आसान है बस इस पहेली का उत्तर ढूंढने में थोड़ी मेहनत लगी है तो चलिए बिना देरी किए अब इस पहेली का उत्तर जानते हैं दोस्तों इस पहेली का उत्तर है- समय जिसके पास पैर नहीं है लेकिन फिर भी वह हमेशा चलता ही रहता है, क्योंकि समय को ना तो कोई इंसान रोक सकता है और ना तो भगवान रोक सकते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि समय निरंतर चलता ही रहता है। इसे ना तो आज तक कोई रोक पाया है और ना ही कोई रोक पाएगा।

Letsdiskuss


5
0

');