Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sikandar khan

Engineer at KW Group | पोस्ट किया | खेल


संजीता चानू ने खेल की किस श्रेणी में भारत को दूसरा गोल्ड मैडल जिताया ?


2
0




| पोस्ट किया


संजीता चानू भारत की स्टार वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं। इन्होंने ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने कुल 173 किलो वजन उठाया, जिसमें 77 स्नैच में और 96 क्लीन ऐंड जर्क में था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन की भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही | वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू के बाद अगली नई श्रेणी में संजीता चानू ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया | 53 किग्रा वर्ग में चानू ने कुल 192 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया और इसी के साथ भारत के खाते में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया |

वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल है | पहला गोल्ड मेडल भारत को मीराबाई चानू ने दिलाया था | भारत के अब दो गोल्ड और एक सिल्वर है | तीनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में हासिल हुए हैं |

Letsdiskuss


25
0

');