संजीता चानू ने खेल की किस श्रेणी में भार...

S

| Updated on April 6, 2018 | Sports

संजीता चानू ने खेल की किस श्रेणी में भारत को दूसरा गोल्ड मैडल जिताया ?

1 Answers
641 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on April 6, 2018

संजीता चानू भारत की स्टार वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं। इन्होंने ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने कुल 173 किलो वजन उठाया, जिसमें 77 स्नैच में और 96 क्लीन ऐंड जर्क में था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन की भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही | वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू के बाद अगली नई श्रेणी में संजीता चानू ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया | 53 किग्रा वर्ग में चानू ने कुल 192 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया और इसी के साथ भारत के खाते में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया |

वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल है | पहला गोल्ड मेडल भारत को मीराबाई चानू ने दिलाया था | भारत के अब दो गोल्ड और एक सिल्वर है | तीनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में हासिल हुए हैं |

Related image

0 Comments