Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Abdul Malik

News reporter (CEN News ) | पोस्ट किया |


इंटरनेट टेलीफोनी क्या है ,इससे उपभोगकर्ता को क्या फायदा मिलेगा ?


0
0




Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया


वर्तमान समय में नई नई तकनीकों का प्रयोग हो रहा है | आज कल सभी लोग नेटवर्क को लेकर काफी परेशान रहते है | अगर आप भी मोबाइल के घटिया नेटवर्क से परेशान हैं या कहीं आपको सिग्नल ही नहीं मिल रहा तो आपको इससे बड़ी राहत मिलने वाली है |

जल्द ही ऐसी किसी भी जगह से बिना नेटवर्क कॉल कर सकेंगे, वो भी किसी लैंडलाइन या मोबाइल से | सरकार ने ऐसे एक प्रस्ताव को ग्रीन सिगनल दे दिया है | इस सर्विस को इंटरनेट टेलीफोनी के नाम से जाना जाएगा |

जिन टेलीकॉम ऑपरेटर्स और दूसरी कंपनियों के पास टेलीफोनी लाइसेंस होंगे, वह ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर सकेंगी | इसके लिए किसी भी तरह के सिम की जरूरत नहीं होगी | बस एक ऐप के जरिए इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा |

इससे ग्राहकों को सबसे बड़ी परेशानी नेटवर्क सिगनल से छुटकारा मिल जाएगा , और इसके लिए किसी ग्राहक को अपना नंबर भी नहीं बदलना पड़ेगा | अगर आप किसी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं और बाद में उसी ऑपरेटर का ऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको नंबर नहीं बदलना होगा |

Letsdiskuss


26
0

');