ISL अर्थात इंडियन सुपर लीग का यह पांचवा संस्करण होगा जो इस शनिवार से शुरू होने जा रहा है | IPL के अलावा ISL को भी भारत मेंसमय के साथ प्रसिद्धि मिलनी प्रारम्भ हो गयी है | फुटबॉल लीग के रूप में ISL अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है, और इस वर्ष भी हमेशा की तरह धमाकेदार वापसी कर रही है | इस वर्ष ISL में 10 टीमें भाग लेंगी जिनमे मुंबई सिटी FC, FC पुणे सिटी, दिल्ली डायनामोस, बेंगलुरु FC, नार्थईस्ट यूनाइटेड FC, जमशेदपुर FC, केरला ब्लास्टर्स, चेन्नइयिन FC, FC गोवा, और ATK शामिल है |
ISL 2018 का पहला मैच ATK ( एटलेटिको डे कोलकाता) और केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाला है | सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे | इन मैचों को आप अपने टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं तथा हॉटस्टार पर अपने फ़ोन में लाइव देख सकते हैं |
ISL को ख़ास बनाने वाले टीमों के मालिक हैं जोकि ISL के शुरू होने से अत्यधिक खुश दिख रहे हैं | अभिषेक बच्चन, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, हृतिक रोशन और सौरव गांगुली कुछ ऐसे खास चेहरे हैं जिसने दर्शको को ISL की तरफ खींचा है | अभी तक चार सीजन में कोलकाता और चेन्नईयन ने दो-दो बार जीत का ख़िताब अपने नाम किया है | देखना यह है की इसबार कौनसी टीम यह बाजी मारती है और ख़िताब अपने नाम करती है |