क्या viswasam में Thala Ajith डबल रोल में नज़र आएँगे ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


क्या viswasam में Thala Ajith डबल रोल में नज़र आएँगे ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री Kollywood के अभिनेता Thala Ajith की नई फिल्म Viswasam का पोस्टर आज सुबह रिलीज़ हुआ | यह फिल्म का पहला look है जिसके आते ही इसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी |फिल्म का पोस्टर 13 सितम्बर को रिलीज़ होने वाला था परन्तु यह Thala Ajith के फैंस के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा था की फिल्म का पोस्टर अगस्त में ही रिलीज़ हो गया |


Letsdiskuss


Ajith फिल्म में एक पुलिस वाले के किरदार में नज़र आयंगे जिनके साथ नायिका की भूमिका में नयनतारा नज़र आएंगी | फिल्म में अनिखा,विवेक,रोबो शंकर और योगी बाबू विभिन्न किरदारों मे नज़र आयंगे | Siruthai Siva जोकि फिल्म के निर्देशक हैं अपनी बाकि सभी फिल्मो की ही तरह उन्होंने इस फिल्म का पहला पोस्टर गुरूवार को रिलीज़ किया क्योंकि वह साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं | फिल्म अगले साल पोंगल के दिन सिनेमाघरों में आने जा रही है |


फिल्म के पोस्टर को देखने पर Thala Ajith दो किरदारों में नज़र आ रहे हैं । एक और वह एक बूढ़े व्यक्ति के किरदार में है तो दूसरी और जवान के । इससे साफ़ ज़ाहिर है कि फिल्म में Thala Ajith पिता पुत्र का किरदार निभाते नज़र आएँगे | Veeram, Vedalam और Vivegam के बाद यह Siva or Ajith की एक साथ चौथी फिल्म है | फिल्म के पोस्टर को देखकर तो यही लगता है कि फिल्म box office पर धूम मचाएगी |


0
0

');