जैसा कि सभी जानते हैं, भारत पर्वों का देश हैं | जहाँ हर दिन कुछ न कुछ पर्व होता रहता है | जैसे कि अब कुंभ का मेला आने वाला है | कुम्भ का महापर्व हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह एक ऐसा भव्य आयोजन है, जिसमें पूरी दुनिया के कोने से लोग इस में शामिल होने आते हैं | अब 2019 प्रयागराज कुम्भ मेला होगा | अब इस कुम्भ में एक बार फिर आस्था का जमावड़ा लगेगा जिसको देखने पूरी दुनिया से लोग आएँगे |
प्रयागराज के कुम्भ की कुछ खास बातें :-
- इस कुम्भ में सबसे दर्शनीय रोशनी से भरे हुए पंडालों की नगरी |
- घंटा और घड़ियालों के साथ धुप और दीप की सुगंध के साथ गूंजते मंत्र |
- एक आस्था से भरा हुआ भव्य माहौल और साधु कहीं पंडाल नज़र आते हैं, तो कभी खुले आसमान में साधना में लीन |
- इस कुम्भ की सबसे महत्वपूर्ण बात की इस कुम्भ में बिना निमंत्रण के हज़ारों से लाखों श्रद्धालु आते हैं |
- संगम तट पर श्रद्धा की डुपकी लगाने कई लोग जाते हैं |
विश्व के बड़े धार्मिक कुंभ का आयोजन पूरे देश में 4 प्रमुख शहरों में है - हरिद्वार, प्रयाग, नासिक और उज्जैन | इन सभी शहरों में प्रत्येक 12 साल में ज्योतिषीय योग बनने पर कुंभ लगता है। हमारे धार्मिक ग्रंथो के अनुसार समुद्र मंथन के समय निकले अमृत की देव और दानव में लड़ाई के समय 4 अमृत बूंदें यही गिरी थी |