Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rajat Mishra

@letsuser | पोस्ट किया |


अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन क्या होता है?


0
0




@letsuser | पोस्ट किया


अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन संपत्ति से जुड़े नहीं होते हैं। अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए कारोबारियों को किसी भी प्रकार की कोई भी संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है। यह केवल उस आधार पर दिया जाता है, जिससे आपके आय और खर्च का निर्धारण हो सके| सामान्यत: अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और अगर आपने पूर्व में लिए गये किसी भी तरह के छोटे-बड़े loan को समय पर भुगतान कर दिया है, तो आपके लिए कोई चिंता की बात नहीं है। आप बड़े आराम से अपने लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अगर छोटे कारोबारियों की व्यवसायिक जरूरतों को ध्यान में रखा जाए, तो उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन ही होता है। क्योंकि सिक्योर्ड बिजनेस लोन में उनकी संपत्ति गिरवी रखी होती है, जिसके कारण उनके मन में एक टेंशन हमेशा बनी रहती है और वे अपने बिजनेस पर ध्यान नहीं केन्द्रित कर पाते हैं। इसके साथ ही अगर उनके पास कोई संपत्ति गिरवी रखने के लिए ना हो, तो फिर वे बिजनेस लोन से वंचित हो जाते हैं। अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आप NBFC का सहारा ले सकते हैं। जैसी कि Ziploan एक NBFC है जो अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन प्रदान करती है।


1
0

');