आइए हम आपको बताते हैं कि आप घर से छिपकली भगाने के लिए कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
घर से छिपकली भगाने के लिए आप काली मिर्च का उपयोग में ला सकते हैं इसके लिए आपको काली मिर्च के पाउडर में थोड़ा सा पानी मिक्स करना है फिर इसे एक बॉटल में भरकर दीवारों पर स्प्रे करने से छिपकलियों घर से भाग जाती है।
दूसरा उपाय है ठंडा पानी जी हां दोस्तों आप ठंडे पानी का प्रयोग करके घर की दीवारों से छिपकलियों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि जब भी आपको छिपकली दिखाई दे दो उनके ऊपर तुरंत ठंडा पानी छिड़क दें ऐसा करने से छिपकलियों घर की दीवार से भाग जाती है।Loading image...