AFCAT की परीक्षा के क्या नियम हैं ?

B

| Updated on January 31, 2019 | Education

AFCAT की परीक्षा के क्या नियम हैं ?

1 Answers
636 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on January 31, 2019

भारतीय वायु सेना (IAF) ने AFCAT के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं | यह आपको 30 जनवरी 2019 से इनकी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर ऑनलाइन मिल जाएंगे |


AFCAT की परीक्षा 16 ,17 फरवरी 2019 को होगी | एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किये गए हैं जिन्होंने इस एग्जाम की अंतिम तिथि से पहले सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है |

AFCAT एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, पहचान चिह्न, आधार संख्या, पता, मोबाइल नंबर, हॉल टिकट नंबर, ईमेल आईडी, पंजीकरण संख्या, हस्ताक्षर जैसे विवरण मौजूद होते हैं |


इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि उन्हें प्रवेश पत्र पर लिखी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ना और साथ ही उम्मीदवारों के लिए AFCAT एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी ले जनि होगी |

1. इसकी परीक्षा ऑनलाइन होगी और इसमें Objective questions पूछे जाएंगे |

2. न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्न और अन्य सब्जेक्ट्स के सवालों के प्रश्न मैट्रिक लेवल और ग्रेजुएट लेवल (इंडियन यूनिवर्सिटी) के होंगे।

3. परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे जन्में से एएफसीएटी परीक्षा और ईकेटी परीक्षा हैं।

4. इस परीक्षा में कुल 300 अंकों के 100 प्रश्न और ईकेटी परीक्षा में कुल 150 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Loading image...
(Courtesy : दैनिक जाग्रति )

0 Comments