अगर मैं पांच अंडे रोज खाऊं तो क्या होगा?

image

| Updated on October 4, 2022 | Health-beauty

अगर मैं पांच अंडे रोज खाऊं तो क्या होगा?

2 Answers
332 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 4, 2022

वैसे तो आप रोज 5अंडे नहीं खा सकते है क्योकि अंडे मे दो परते पायी जाती है एक सफ़ेद हिस्सा होता है और दूसरी पीला हिस्सा जिसको योक कहते है। अंडे के सफ़ेद हिस्से मे 4-5ग्राम प्रोटीन पायी जाती है जो व्यक्ति रोजाना जिम जाते है वह अंडे के सफ़ेद हिस्से कों खाते है,जिससे उनको प्रोटीन मिलती है।अंडे के पीले हिस्से मे 6ग्राम चर्बी और 1 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है,यदि हम 1 अंडा खाते है तो 5-6ग्राम प्रोटीन और 6ग्राम चर्बी मिलती है तो इसी तरह से हम रोजाना 5अंडे यदि खायेंगे तो हमारी बॉडी मे कॉलेस्टॉल की मात्रा बढ़ सकती है और हमें बहुत सी बीमारियां हो सकती है, इसलिए हमे रोजाना सिर्फ 1ही अंडा खाना चाहिए।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 4, 2022

अंडा खाना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है आज जहां पर सवाल पूछा गया है कि अगर मैं पांच अंडे रोज खाऊं तो क्या होगा? तो चलिए जानते हैं कि रोजाना पांच अंडे खाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं।

रोजाना अंडा खाने से हड्डियां मजबूत होती है क्योंकि अंडे में कैल्शियम और विटामिन डी पाया जाता है जो हमारे हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है।

अंडा खाना हमारी आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है क्योंकि अंडे में लुटेईन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो रेटीना को हेल्दी रखने में मदद करता है। अंडा खाना दिल की बीमारी के लिए भी फायदेमंद होता है।Loading image...

0 Comments