एक पत्नी और एक प्रेमिका में क्या फर्क है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया |


एक पत्नी और एक प्रेमिका में क्या फर्क है ?


7
0




| पोस्ट किया


चलिए आज चर्चा करते हैं कि पत्नी और प्रेमिका में क्या अंतर होता है दोस्तों पत्नी और प्रेमिका में बहुत बड़ा अंतर होता है।

प्रेमिका केवल सुख की साथी होती है जबकि पत्नी सुख और दुख दोनों की साथ ही होती है।

प्रेमिका के ऊपर केवल अपने परिवार और अपने प्रेमी की जिम्मेदारी होती है बल्कि पत्नी के ऊपर आपके और आपके पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है।

प्रेमिका आपको कभी भी छोड़ सकती है लेकिन पत्नी को काफी मेहनत करनी पड़ती है आपको छोड़ने के लिए।

प्रेमिका के आपको आकर्षक अधिक होता है लेकिन पत्नी के प्रति आकर्षण नहीं होता।Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


प्रेमिका और पत्नी में कुछ अंतर

  • प्रेमिका अपने प्रेमी की हर बात को समझती है और उसका हमेशा साथ देती हैं। और वही पत्नी कई बार अपने पति को समझ नहीं पाती है और कुछ गलतफहमी के कारण उनका रिश्ता खराब हो जाता है।
  • प्रेमिका को अपने रिश्ते बाहरी दुनिया से छुपा कर रखना पड़ता है। और पत्नी बाहरी दुनिया में ही अपने पति के साथ रहती हैं।
  • प्रेमी अपनी प्रेमिका से हर चीज को शेयर कर सकता है। परंतु वह अपनी पत्नी से दिल की बात नहीं कह पाता है।
  • एक प्रेमी जिस तरह अपनी प्रेमिका से प्यार करता है उस तरह अपनी पत्नी को प्यार नहीं कर पाता है। Letsdiskuss


3
0

self employed | पोस्ट किया


एक लड़की को प्रेमिका और पत्नी के रूप में व्याख्या करना उसके सम्मान को ठेस पहुंचने जैसा लगता है. क्योकि उसकी भूमिका हमारे जीवन में रिश्तो के नाम से कही ज्यादा बड़ी है. सबसे पहले वो एक माँ है जिसने हमें जन्म दिया है. उसकी विशालता को दो शब्दों में समेट देना उसके महत्व को कम करने जैसा लगता है.



एक माँ, बहिन, पत्नी, जीवनसाथी, प्रेमिका, दोस्त न जाने कितने ही रिश्तो में वो हमारे जीवन से जुडी है पर कई बार जब वो हमारी केयर करती है, हमें डाटती है, प्यार करती है, समझती-समझाती है, हमारी सेवा करती है, हमारी रक्षा के लिए हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करती है, तब कही न कही वो एक होकर अनेक रूपों अपना फ़र्ज़ निभाती है.

एक सामाजिक दायरा "शादी के बाद" और "शादी के पहले" उसकी भूमिका को हम थोड़ा यूं समझ सकते है..

• प्रेमिका के ऊपर अपने परिवार और अपने प्रेमी की जिम्मेदारी होती है पर एक पत्नी के ऊपर दोनों परिवार और पति की जिम्मेदारी होती है.
• प्रेमिका समाज के दायरे में रहकर काम करती है और अपनी जिम्मेदारी समझती है पर एक पत्नी समाज में रहकर काम करती है.
• प्रेमिका को आप डाट सकते हो उस पर गुस्सा कर सकते हो पर एक पत्नी पर नहीं, क्योकि वो आपके घर की होम मिनिस्टर होती है जो आपके परिवार का ध्यान रखती है.
• एक प्रेमिका आपसे नाराज हो सकती है गुस्सा हो सकती है पर ज्यादा देर तकनहीं, पर एक पत्नी कभी कभी गुस्से में आपकी पिटाई भी कर सकती है चौका बेलन से ये उसका हक़ है, क्योकि आपके लिए ही तो वो सब कुछ छोड़ कर आयी है.

कभी कभी प्यार और त्याग के स्तर पर दोनों एक ही होती है...

Letsdiskuss





3
0

| पोस्ट किया


एक पत्नी और एक प्रेमिका मे बहुत फर्क है पत्नी 7जन्मों तक पति का साथ देती है, लेकिन प्रेमिका कुछ ही दिनों तक प्रेमी का साथ देती है जीवनभर साथ नहीं दे सकती है। प्रेमिका आपने प्रेमी से सिर्फ मिलने आ सकती है वो भी कुछ ही घंटो के लिए जबकि एक पत्नी आपने पति के साथ हर वक़्त खड़ी रहती है आपने पति क़ो एक मिनट भी अकेला नहीं छोड़ती है, यही फर्क होता है एक पत्नी और एक प्रेमिका मे।Letsdiskuss


2
0

');