एक लड़की को प्रेमिका और पत्नी के रूप में व्याख्या करना उसके सम्मान को ठेस पहुंचने जैसा लगता है. क्योकि उसकी भूमिका हमारे जीवन में रिश्तो के नाम से कही ज्यादा बड़ी है. सबसे पहले वो एक माँ है जिसने हमें जन्म दिया है. उसकी विशालता को दो शब्दों में समेट देना उसके महत्व को कम करने जैसा लगता है.
| Updated on July 11, 2023 | others
एक पत्नी और एक प्रेमिका में क्या फर्क है ?
@ghanshyamsonwani6317 | Posted on April 24, 2019
चलिए आज चर्चा करते हैं कि पत्नी और प्रेमिका में क्या अंतर होता है दोस्तों पत्नी और प्रेमिका में बहुत बड़ा अंतर होता है।
प्रेमिका केवल सुख की साथी होती है जबकि पत्नी सुख और दुख दोनों की साथ ही होती है।
प्रेमिका के ऊपर केवल अपने परिवार और अपने प्रेमी की जिम्मेदारी होती है बल्कि पत्नी के ऊपर आपके और आपके पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है।
प्रेमिका आपको कभी भी छोड़ सकती है लेकिन पत्नी को काफी मेहनत करनी पड़ती है आपको छोड़ने के लिए।
प्रेमिका के आपको आकर्षक अधिक होता है लेकिन पत्नी के प्रति आकर्षण नहीं होता।Loading image...
प्रेमिका और पत्नी में कुछ अंतर
- प्रेमिका अपने प्रेमी की हर बात को समझती है और उसका हमेशा साथ देती हैं। और वही पत्नी कई बार अपने पति को समझ नहीं पाती है और कुछ गलतफहमी के कारण उनका रिश्ता खराब हो जाता है।
- प्रेमिका को अपने रिश्ते बाहरी दुनिया से छुपा कर रखना पड़ता है। और पत्नी बाहरी दुनिया में ही अपने पति के साथ रहती हैं।
- प्रेमी अपनी प्रेमिका से हर चीज को शेयर कर सकता है। परंतु वह अपनी पत्नी से दिल की बात नहीं कह पाता है।
- एक प्रेमी जिस तरह अपनी प्रेमिका से प्यार करता है उस तरह अपनी पत्नी को प्यार नहीं कर पाता है। Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 10, 2023
एक पत्नी और एक प्रेमिका मे बहुत फर्क है पत्नी 7जन्मों तक पति का साथ देती है, लेकिन प्रेमिका कुछ ही दिनों तक प्रेमी का साथ देती है जीवनभर साथ नहीं दे सकती है। प्रेमिका आपने प्रेमी से सिर्फ मिलने आ सकती है वो भी कुछ ही घंटो के लिए जबकि एक पत्नी आपने पति के साथ हर वक़्त खड़ी रहती है आपने पति क़ो एक मिनट भी अकेला नहीं छोड़ती है, यही फर्क होता है एक पत्नी और एक प्रेमिका मे।Loading image...