तम्सो मा ज्योतिगर्मया का क्या अर्थ है?

logo

| Updated on January 3, 2022 | Education

तम्सो मा ज्योतिगर्मया का क्या अर्थ है?

4 Answers
964 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 16, 2021

तम्सो मा ज्योतिगर्मया इस श्लोक का अर्थ यह होता है कि असत्य की राह को छोड़कर सत्य के मार्ग की ओर चलकर अपने जीवन के अंधरो को दूर करके उजाले की ओर अग्रसित होना।अपने जीवन की सभी बुराइयों को जड़ से खत्म करके असत्य के मार्ग को छोड़कर सत्य के मार्ग को अपनाना चाहिए। यह पर इस श्लोक से कहने का तात्पर्य है कि जिस तरह से सूर्य की किरणों से सुबह उजाला होता है उसी प्रकार से मनुष्य के जीवन मे भी अंधकार रूपी अंधेरे को दूर करके प्रकाश रूपी उजाले को अपने जीवन मे लाये।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 28, 2021

तमसो मा ज्योतिर्गमय का अर्थ यह होता है कि हमें असत्य की राह को छोड़कर सत्य की राह में चलना चाहिए और जीवन के अंधेरे को छोड़कर उजाले की ओर चलना चाहिए बुराइयों को त्याग कर अच्छाई की ओर चलना चाहिए। हमेंअसत्य कि राह को छोड़कर सत्य की राह में इसलिए चलना चाहिए क्योंकि सत्य की राह में चलने से हमारे जीवन में किसी प्रकार के दुख नहीं आते हैं। जिस प्रकार सूर्य की किरणें अपना उजाला फैलाकर हमारे जीवन में प्रकाश भरता है उसी प्रकार हमें सभी के जीवन में प्रकाश भरना है। हमें किसी की बुराई नहीं करना चाहिए और हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए।Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 31, 2021

तसमो मा ज्योतिर्गमय का अर्थ यह होता है कि मुझे अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर चलना चाहिए और मुझे असत्य को छोड़कर सत्य की राय पर चलना चाहिए और अंधेरे को छोड़कर उजाले की ओर चलना चाहिए बुराइयों को त्याग कर अच्छाई की ओर चलना चाहिए और हमने अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए और जिस प्रकार सूर्य की किरणें अपना उजाला फैलाकर हमारे जीवन में प्रकाश भरता है उसी प्रकार हमें अंधकार को छोड़कर प्रकाश की ओर चलना चाहिए.।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 2, 2022

तम्सो मा ज्योतिगर्मया का यह मतलब होता है कि हमें असत्य को छोड़कर सत्य की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहिए ! इस श्लोक से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि असत्य से सत्य बड़ा होता है!Loading image...यह हमारे जीवन में अंधकार को हटाकर उजाला लाता है ! हमें अपने सत्य को कभी नही छोड़ना चाहिए! इसी सत्यय से हमारे जीवन का उद्धार होगा ! हमेंं अपने जीवन की सभी बुरी आदतों और बुराइयों को छोड़़ देना चाहिए ! जिससे हमारा जीवन खुशहाल बना रहे !

1 Comments
तम्सो मा ज्योतिगर्मया का क्या अर्थ है? - letsdiskuss