Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


हुंडई क्रेटा की सफलता का राज़ क्या है? कौन से फीचर लुभा रहे हैं खरीददारों को?


3
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


हुंडई क्रेटा कार की सफलता का राज़ अब राज़ नहीं | नई क्रेटा कार के लांच के साथ ही कार खरीददारों को एक अच्छा आप्शन मिल गया | इस कार सेगमेंट में अभी तक रेनो डस्टर ने पिछले 5 साल तक राज़ किया और अब क्रेटा ने ऐसा लगता है की सारा मार्केट कैप्चर कर लिया है | एक ओर जहाँ हुंडई कार कंपनी में लोगों का विश्वास है वहीँ दूसरी ओर हुंडई क्रेटा की 9.43 लाख की शुरुआती कीमत ने बड़ी कार का सपना संजोए रखने वालों को एक अच्छा आप्शन दिया है | इस कीमत पर एक ठोस एसयूवी मिलना मुश्किल था पर क्रेटा के आने से यह कमी पूरी हो गयी |

जहाँ यह कार आरामदायक है वही इसके फीचर भी शानदार हैं | ख़ासकर इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंजन क्षमता | क्लाइमेट कण्ट्रोल एसी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि को भी लोगों ने खूब सराहा है | वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो लिंक, ऑटो हेडरेस्ट भी कुछ लुभावने फीचर हैं | स्टीयरिंग पर कण्ट्रोल से ड्राइविंग और मनोरंजन का अनूठा मेल हो गया है | क्रेटा की इंजन क्षमता का जिक्र करें तो 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का डीजल इंजन इसे अपने वर्ग में सबसे पावरफुल कार बनाते हैं |



Letsdiskuss





0
0

');