Science & Technology

Google Pixel 3a-3a XL किस कीमत से साथ लॉ...

R

| Updated on May 8, 2019 | science-and-technology

Google Pixel 3a-3a XL किस कीमत से साथ लॉन्च हुआ ?

1 Answers
575 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on May 8, 2019

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों स्मार्ट फ़ोन अपने कई सारे फीचर के साथ लांच हो रहे हैं | यह फ़ोन 7 मई को सैन फ्रांसिस्को लॉन्च किया गया है और इसके बिक्री 15 मई से शुरू होगी | भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी | आइये कुछ फीचर को जानते हैं -


- भारत में Pixel 3a XL के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 44,999 रुपये रखी है |

- गूगल ने Pixel 3a XLऔर Pixel 3a के 128GB वेरिएंट को लांच कर तो दिया है परन्तु इसे अभी भारत में सेल नहीं किया जाएगा |

- भारत में यह दोनों स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट दोनों रंगों में बिक्री के लिए आएँगे |

Loading image... (Courtesy : Android Community )

- इसकी ऑनलाइन बुकिंग 8 मई से flipkart में शुरू हो गई है और यह 15 तारीख से सेल होगा |

- इतना ही नहीं Pixel 3a खरीदने पर आपको 3 महीने के लिए YouTube Music प्रीमियम प्रोवाइड किया जाएगा |

- दोनों स्मार्टफ़ोन 670 प्रोसेसर, 3a XL में 6-इंच स्क्रीन दी गई है वहीं Pixel 3a में 5.6-इंच की स्क्रीन दी गई है |

- Pixel 3a की बॉडी प्लास्टिक की है, और स्क्रीन पर ड्रैगन ट्रेल ग्लास की लॉयर दी गई है |



0 Comments