मानव जीवन में पढ़ाई का बहुत बड़ा महत्व है | दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं, कुछ लोग पढ़ाई की तरफ ध्यान देते हैं और कुछ काम की तरफ,कुछ अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही नौकरी करते हैं, और कुछ अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करते और जॉब करने लगते हैं | जो लोग अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद या कोई निश्चित कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी ढूढ़ते हैं |
अगर आप आठवीं और दसवीं के बाद पढ़ाई पूरी न कर पाएं तो आप आईटीआई कर सकते हैं | आपको कुछ जानकारी देते हैं कि आप क्या करें | अभी हाल ही में जम्मू के 18 संस्थानों में विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं | जिसमें कुल एक हजार सीटें हैं, और यह आवेदन आने वाली पांच जनवरी तक मान्य होगा | यह कोर्स केवल 6 महीने का है, जिसकी योग्यता सिर्फ आठवीं और दशवीं है |
सात सरकारी आईटीआई जम्मू समेत राजोरी, हीरानगर, किश्तवाड़, पुंछ, कठुआ और उधमपुर जम्मू संभाग में होंगे | अनु मल्होत्रा जो की तकनीकी शिक्षा विभाग की पूर्व निदेशक हैं उनके अनुसार कुल 54 आईटीआई हैं।

(Courtesy : livechhattisgarh.in )