Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया | शिक्षा


आठवीं और दसवीं के बाद अगर पढ़ाई पूरी न कर पाएं तो क्या करें ?


4
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


मानव जीवन में पढ़ाई का बहुत बड़ा महत्व है | दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं, कुछ लोग पढ़ाई की तरफ ध्यान देते हैं और कुछ काम की तरफ,कुछ अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही नौकरी करते हैं, और कुछ अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करते और जॉब करने लगते हैं | जो लोग अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद या कोई निश्चित कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी ढूढ़ते हैं |


अगर आप आठवीं और दसवीं के बाद पढ़ाई पूरी न कर पाएं तो आप आईटीआई कर सकते हैं | आपको कुछ जानकारी देते हैं कि आप क्या करें | अभी हाल ही में जम्मू के 18 संस्थानों में विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं | जिसमें कुल एक हजार सीटें हैं, और यह आवेदन आने वाली पांच जनवरी तक मान्य होगा | यह कोर्स केवल 6 महीने का है, जिसकी योग्यता सिर्फ आठवीं और दशवीं है |

सात सरकारी आईटीआई जम्मू समेत राजोरी, हीरानगर, किश्तवाड़, पुंछ, कठुआ और उधमपुर जम्मू संभाग में होंगे | अनु मल्होत्रा जो की तकनीकी शिक्षा विभाग की पूर्व निदेशक हैं उनके अनुसार कुल 54 आईटीआई हैं।

Letsdiskuss (Courtesy : livechhattisgarh.in )


2
0

Occupation | पोस्ट किया


आठवीं और दसवीं के बाद यदि आप किसी कारण से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाये तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते है, क्योकि दसवीं के बाद सीधा आईटीआई कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है, उसके बाद आप आईटीआई कोर्स मे एडमिशन ले कर पढ़ाई पूरी कर सकते है आईटीआई कोर्स 2 साल का होता है और फिर आपको किसी सेक्टर मे आसानी से जॉब मिल सकती है।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


यदि आप किसी कारणवश आठवीं या दसवीं के बाद से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है आप आगे पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं दोस्तों आप आदमी या दसवीं के बाद पढ़ाई करना चाहते हैं तो आईटीआई सबसे अच्छा ऑप्शन है आईटीआई करने के लिए आपको ज्यादा लागत नहीं लगानी पड़ेगी और आईटीआई की पढ़ाई 2 साल में पूरी हो जाती है इसके बाद आप किसी भी कंपनी में कोई भी काम कर सकते हो इससे आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाएगी।

Letsdiskuss


1
0

');