| पोस्ट किया
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि स्कूल का हर एक वो दिन बहुत ही मस्ती भरा होता है लेकिन आज मैं आपको यहां पर बताऊंगा कि मेरे स्कूल का एक वह दिन बहुत ही शर्मनाक भरा पड़ा था। दरअसल बात यह थी कि मैं कुछ दोस्तों के संगत में आकर बुरी लतों का शिकार हो गया था, जैसे कि सिगरेट, गुटखा, और शराब पीने जैसे काम करने लगा था और एक दिन अचानक से मेरे शिक्षक मुझे यह सब करते हुए देख लेते हैं तो वह पूरे स्कूल में सभी के सामने मेरे इस लत के बारे में बता देते हैं तब वह दिन मेरे जीवन का सबसे शर्मनाक दिन था।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
वैसे तो स्कूल के दिनों को याद कर के सबको अपनी मस्ती और अच्छे लम्हें याद आते है लेकिन मैं आज भी अपने स्कूल के कुछ दिनों को याद कर के बहुत रो पड़ता हूँ क्योंकि वो कुछ लम्हें मेरे लिए बहुत शर्मनाक और बुरे थे | या फिर आप ये कह लीजिये मैं किसी को भी अपना चेहरा दिखने के लायक नहीं रह गया था मैं अंदर तक पूरा टूट गया था और मुझमें अपने दोस्तों तक को फेस करने की हिम्मत नहीं बचीथी|
courtesy-Giphy
बात तब की है जब मैं कक्षा नौ में था, मैंने कुछ गलत लोगों की संगत में आकर गलत लतो का सहारा लें लिया था और उस गलत संगत के कारण मैंने नशें का हाथ थाम लिया था | इतना ही नहीं बल्कि नशें के साथ - साथ मैंने घर मैं चोरी करफना भी शुरू कर दिया था और जब नशें में स्कूल के आस - पास घूमता रहता था तब मेरे प;ऐसे भी रोज़ - रोज़ खो जाते थे और चोरी हो जाते थे मैं कभी भी इस गुत्थी को सुलझा नहीं पाया था और मैं जीवन में गलत बातों में फसता जा रहा था, यहाँ तक की मैं पूरा एक महीना स्कूल भी नहीं गया था|
courtesy-Glocal University
इतना कुछ होंने के बाद एक दिन अचानक मेरे स्कूल वालों ने मेरे घरवालों को फोन कर दिया और उन्हें पता चल गया की मैं स्कूल नहीं जाता और जब वह टीचर से मिलने स्कूल पहुचें टी उन्हें सब कुछ पता चल गया वह दिन स्कूल में मेरे जीवन का सबसे शर्मनाक क्षण था, और उस दिन जब मैंने अपनी माँ को स्कूल में रट हुए देखा तो मुझे एहसास हुआ मैंने अपने जीवन में कितनी गलतिया की है|
0 टिप्पणी