Advertisement

Advertisement banner
Educationस्कूल में आपका सबसे शर्मनाक क्षण क्या था...
L

| Updated on October 17, 2022 | education

स्कूल में आपका सबसे शर्मनाक क्षण क्या था?

2 Answers
S

@sumilyadav1430 | Posted on June 28, 2019

वैसे तो स्कूल के दिनों को याद कर के सबको अपनी मस्ती और अच्छे लम्हें याद आते है लेकिन मैं आज भी अपने स्कूल के कुछ दिनों को याद कर के बहुत रो पड़ता हूँ क्योंकि वो कुछ लम्हें मेरे लिए बहुत शर्मनाक और बुरे थे | या फिर आप ये कह लीजिये मैं किसी को भी अपना चेहरा दिखने के लायक नहीं रह गया था मैं अंदर तक पूरा टूट गया था और मुझमें अपने दोस्तों तक को फेस करने की हिम्मत नहीं बचीथी|


Article imagecourtesy-Giphy


बात तब की है जब मैं कक्षा नौ में था, मैंने कुछ गलत लोगों की संगत में आकर गलत लतो का सहारा लें लिया था और उस गलत संगत के कारण मैंने नशें का हाथ थाम लिया था | इतना ही नहीं बल्कि नशें के साथ - साथ मैंने घर मैं चोरी करफना भी शुरू कर दिया था और जब नशें में स्कूल के आस - पास घूमता रहता था तब मेरे प;ऐसे भी रोज़ - रोज़ खो जाते थे और चोरी हो जाते थे मैं कभी भी इस गुत्थी को सुलझा नहीं पाया था और मैं जीवन में गलत बातों में फसता जा रहा था, यहाँ तक की मैं पूरा एक महीना स्कूल भी नहीं गया था|



Article imagecourtesy-Glocal University


इतना कुछ होंने के बाद एक दिन अचानक मेरे स्कूल वालों ने मेरे घरवालों को फोन कर दिया और उन्हें पता चल गया की मैं स्कूल नहीं जाता और जब वह टीचर से मिलने स्कूल पहुचें टी उन्हें सब कुछ पता चल गया वह दिन स्कूल में मेरे जीवन का सबसे शर्मनाक क्षण था, और उस दिन जब मैंने अपनी माँ को स्कूल में रट हुए देखा तो मुझे एहसास हुआ मैंने अपने जीवन में कितनी गलतिया की है|



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 17, 2022

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि स्कूल का हर एक वो दिन बहुत ही मस्ती भरा होता है लेकिन आज मैं आपको यहां पर बताऊंगा कि मेरे स्कूल का एक वह दिन बहुत ही शर्मनाक भरा पड़ा था। दरअसल बात यह थी कि मैं कुछ दोस्तों के संगत में आकर बुरी लतों का शिकार हो गया था, जैसे कि सिगरेट, गुटखा, और शराब पीने जैसे काम करने लगा था और एक दिन अचानक से मेरे शिक्षक मुझे यह सब करते हुए देख लेते हैं तो वह पूरे स्कूल में सभी के सामने मेरे इस लत के बारे में बता देते हैं तब वह दिन मेरे जीवन का सबसे शर्मनाक दिन था।Article image

0 Comments