सुपर स्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 कब रिलीज होगी आइए जानें इसके बारे में और जाने इस नई फिल्म में क्या नया है।
Loading image...
दोस्तों इन दिनों बॉलीवुड को जिस तरह से बायकाट किया जा रहा है, ऐसे में नई फिल्मों का क्या भविष्य होगा यह बता पाना मुश्किल है लेकिन 2001 में रिलीज गदर प्रेम कथा का सीक्वल गदर पार्ट 2 बनकर तैयार है। इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत इस फिल्म का हिट होना तय है।
Gadar two releasing date गदर 2 की रिलीजिंग तिथि
सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए गदर-2 फिल्म तैयार है, 11 अगस्त 2023को यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज होने वाली है।
गदर प्रेम कथा फिल्म के 20 साल बाद इसका सीक्वल बनकर के तैयार है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्म पर चर्चा हो रही है और लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है।
Loading image...
Gadar ek Prem Katha 2001 में रिलीज हुई थी
सन 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी, जिसकी सफलता के बाद उसका सीक्वल भी सन 2022 में बनकर तैयार हो गया है। ग़दर 2 नाम की इस फिल्म में इस बार कहानी अलग तरह की होगी। गदर-2 फिल्म में सनी देओल अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से बॉलीवुड का बायकाट किया जा रहा है, ऐसे में लगता है इस फिल्म को ढेर सारी सफलता और दर्शकों का प्यार मिलेगा।
गदर 2 फिल्म अपनी पुरानी फिल्म के स्टोरी से कैसे होगी अलग?
दोस्तो गदर 2 (Gadar 2) फिल्म पुरानी गदर फिल्म के कैरेक्टर की आगे कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसे देखने पर पता चलता है कि कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमेगी। इधर तारा सिंह का बेटा बड़ा हो गया है। उसे दुश्मनों ने कैद कर लिया है, उसे छुड़ाने के लिए तारा सिंह यानी सनी देओल एक और मिशन पर इस फिल्म में नजर आएंगे।
सनी देओल के डायलॉग और एक्शन से सजी-धजी यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी।