बॉलीवुड में अगर कोई नया रिश्ता बन जाये तो सबको इस बात की हलचल लगी रहती है कि वह कब और क्या कर रहा है, जी है हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सेंसेशनल कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जो इन दिनों ऑस्ट्रिया में रोमांटिक हॉलीडे मना रहे हैं |
courtesy-India TV
अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं, और इसी वजह से कुछ न कुछ सुर्खियां बटोरते रहते है और सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं | इसी बीच अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि " दो दिल मिल रहे हैं " इस रोमांटिक फोटो को देखकर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, और उनकी यह पोस्ट खूब पसंद की जा रही है |
courtesy-Pinkvilla
अर्जुन और मलाइका ऑस्ट्रिया में छुट्टियों को एंजॉय कर रहे हैं इसी बीच अर्जुन ने दो हार्ट शेप बलून की फोटोज शेयर करते हुए शाहरुख खान के हिट सॉन्ग 'दो दिल मिल रहे हैं' की लाइंस के साथ शेयर किया है |
हालांकि एक सच यह भी है कि दोनों एक साथ गए है इस बात को किसी ने क़ुबूल नहीं किया है |
