अगर आप एक बार सोच कर देखें कि क्या सच में किसी अभिनेत्री के खाने में कीड़ा नकल आया, तो आपको बता दें कि यह बात बिलकुल सच है | यहाँ हम बात कर रहे है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा की | कुछ समय पहले उन्होनें अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें खाने की प्लेट में खाने के साथ - साथ कीड़ा वो भी ज़िंदा रेंगता हुआ प्लेट में नजर आ रह था |
courtesy-The Indian Express
बस तब क्या था मीरा चोपड़ा ने इस बात पर तहलका मचा दिया और पोस्ट अपडेट कर दिया और यह वीडियो वायरल भी हो गयी, इस पोस्ट में मीरा चोपड़ा ने यह भी लिखा था कि मैं अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल में ठहरी हूँ और यहाँ रुकने के लिए हम लोग इन्हें भारी भरकम पैसा भी देते है ऐसे में यह लोग हमारे साथ ऐसा बर्ताव करते है, और इससे सीधा राहुल बोसे वाला वाक्या याद आता है जो उन्हें दो केले पांच सितारा होटल में करीब पांच सौ रूपए में दिए थे |
यह सब देखते हुए इस बात को कहना गलत नहीं है कि ऊँचें मकान और फीके पकवान |