अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने कौन से ह...

S

| Updated on March 23, 2023 | Entertainment

अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने कौन से है?

4 Answers
584 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 16, 2019

अदनान सामी उन बेहतरीन गायकों में से एक है जिनकी गायकी की जितनी तारीफ़ की जाये कम ही होगी | वह सुरीली आवाज़ के साथ - साथ एक अच्छे इंसान भी है, और आज उनके जन्म दिवस के मौके पर हम आपको उनके सबसे अच्छे और बेहतरीन गानों से परिचय करवाएंगे |


Loading image...courtesy-Twitter


- आइए देखते है हमारी लिस्ट में अदनान सामी के कौन कौन से गानें है -




- भर दो झोली मेरी



- तेरा चेहरा



- भीगी भीगी रातों में



- दिल कह रहा है दिल से



- कभी तो नजर मिलाओ



- तेरी याद



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 21, 2023

अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने के नाम बातएंगे -

•कभी तो नज़ारे मिलाओ
•भीगी भीगी रातें
•तेरा चेहरा
•ढ़ोल की
•कोई रहताइहै
•प्यार है
•मेरी याद
•प्यार बिना जीना
•तेरी बांहो मे
•ये खुदा ये खुदा
•दीवाना बनाके
•साँसो मे
•आये उडी उडी उडी
•तुमसे प्यार करके
•मेहबूबा मेहबूबा
•लिफ्ट कराडे
•मीटर डाउन
•दिल क्या करे
•नैन से नैनो मिले
•माहिया
•स्वीटा
•मेरा जहाँ
•किसी दिन
•चैन अब मुझे ना आये
•चाँद निकला।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on March 22, 2023

दोस्तों अदनान सामी बॉलीवुड के जानेमाने गायक हैं तथा इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं इस पोस्ट में हम आपको अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने कौन से हैं बताएंगे-

• भर दो झोली मेरी।
• थोड़ी सी तो लिफ्ट कर दे।
• तेरे बिन जिया जाए ना।
• चैन मुझे।
• तेरे बाहों में।
• साथिया।
• दिल क्या करे।
•सुन साथिया।
•देखो जानेमन।
• सांसों में।
• नैन से नैनो को मिला।
• कभी नहीं।
• भींगी भींगी।
•तेरी याद।
• रूठे हुए हो क्यों।
•शायद यही तो प्यार है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 22, 2023

अदनान सामी यह बहुत ही अच्छी सिंगर है। जब भी आप अदनान सामी के गाने सुनेंगे तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी आज मैं आपको अदनान सामी के कुछ बेहतरीन गानों के नाम बताऊंगी।

अदनान सामी के कुछ बेहतरीन गाने कुछ इस प्रकार हैं :-

कभी तो नजर मिलाओ।

तेरी याद

दिल कह रहा है दिल से

भर दो झोली मेरी

प्यार बिना जीना

तेरी बाहों में

माहिया

तेरा जहां

चैन अब मुझे ना आए

किसी दिन

चांद निकला

भीगी भीगी रातें

तेरी याद।

इस प्रकार मैंने आपको अदनान सामी के कुछ बेहतरीन गानों के नाम ऊपर बता दिए हैं।Loading image...

0 Comments