Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने कौन से है?


4
0




Occupation | पोस्ट किया


अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने के नाम बातएंगे -

•कभी तो नज़ारे मिलाओ
•भीगी भीगी रातें
•तेरा चेहरा
•ढ़ोल की
•कोई रहताइहै
•प्यार है
•मेरी याद
•प्यार बिना जीना
•तेरी बांहो मे
•ये खुदा ये खुदा
•दीवाना बनाके
•साँसो मे
•आये उडी उडी उडी
•तुमसे प्यार करके
•मेहबूबा मेहबूबा
•लिफ्ट कराडे
•मीटर डाउन
•दिल क्या करे
•नैन से नैनो मिले
•माहिया
•स्वीटा
•मेरा जहाँ
•किसी दिन
•चैन अब मुझे ना आये
•चाँद निकला।

Letsdiskuss


2
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


अदनान सामी उन बेहतरीन गायकों में से एक है जिनकी गायकी की जितनी तारीफ़ की जाये कम ही होगी | वह सुरीली आवाज़ के साथ - साथ एक अच्छे इंसान भी है, और आज उनके जन्म दिवस के मौके पर हम आपको उनके सबसे अच्छे और बेहतरीन गानों से परिचय करवाएंगे |


Letsdiskusscourtesy-Twitter


- आइए देखते है हमारी लिस्ट में अदनान सामी के कौन कौन से गानें है -




- भर दो झोली मेरी



- तेरा चेहरा



- भीगी भीगी रातों में



- दिल कह रहा है दिल से



- कभी तो नजर मिलाओ



- तेरी याद




2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों अदनान सामी बॉलीवुड के जानेमाने गायक हैं तथा इन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं इस पोस्ट में हम आपको अदनान सामी के सबसे बेहतरीन गाने कौन से हैं बताएंगे-

• भर दो झोली मेरी।
• थोड़ी सी तो लिफ्ट कर दे।
• तेरे बिन जिया जाए ना।
• चैन मुझे।
• तेरे बाहों में।
• साथिया।
• दिल क्या करे।
•सुन साथिया।
•देखो जानेमन।
• सांसों में।
• नैन से नैनो को मिला।
• कभी नहीं।
• भींगी भींगी।
•तेरी याद।
• रूठे हुए हो क्यों।
•शायद यही तो प्यार है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


अदनान सामी यह बहुत ही अच्छी सिंगर है। जब भी आप अदनान सामी के गाने सुनेंगे तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी आज मैं आपको अदनान सामी के कुछ बेहतरीन गानों के नाम बताऊंगी।

अदनान सामी के कुछ बेहतरीन गाने कुछ इस प्रकार हैं :-

कभी तो नजर मिलाओ।

तेरी याद

दिल कह रहा है दिल से

भर दो झोली मेरी

प्यार बिना जीना

तेरी बाहों में

माहिया

तेरा जहां

चैन अब मुझे ना आए

किसी दिन

चांद निकला

भीगी भीगी रातें

तेरी याद।

इस प्रकार मैंने आपको अदनान सामी के कुछ बेहतरीन गानों के नाम ऊपर बता दिए हैं।Letsdiskuss


1
0

');