ऋतिक रोशन और सुजैन खान
जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने अलग होने का ऐलान कर दिया तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था। 14 साल तक साथ रहने के बाद, 2013 में दोनों अलग हो गए, लेकिन सिर्फ कागजात के साथ नहीं। सुजैन को 400 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मिला, जो बातचीत के बाद घटकर 380 करोड़ रुपये रह गया। उनका तलाक एक सौहार्दपूर्ण मामला था और दोनों अभी भी सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए हुए हैं।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
यहां तक कि पटौदी के नवाब ने भी अमृता सिंह को तलाक देने के बाद गुजारा भत्ता की मोटी रकम खर्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2004 में अलग होने से पहले सैफ और अमृता लगभग 13 साल तक साथ रहे। गुजारा भत्ता की राशि 5 करोड़ रुपये तक थी, और भले ही सैफ को उस समय वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने गुजारा भत्ता देने के लिए कड़ी मेहनत की।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक ऋतिक रोशन तथा उनकी पत्नी सुजैन का हुआ है। वर्ष 2000 मे ऋतिक रोशन और सुजैन की शादी हुयी थी, जिसके चलते दोनों की लाइफलाइन बहुत ही खुश चल रही थी। फिर वही अचानक ऋतिक की पत्नी सुजैन को उनके अफयर्स यानि कंगना रंनौत के साथ ऋतिक पुराने अफेयर्स के बारे मे उनकी पत्नी को पता चलता है दोनों बीच लड़ाई काफ़ी बढ़ जाती है यहाँ तक तलाक तक बात पहुंच जाती है। और ऋतिक रोशन और सुजैन तलाक जैसे होता है वह ऋतिक से एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ मांगती है और वह 380 करोड़ उनको देते है।
0 टिप्पणी