Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कौन सी बाइक हैं, जो औरों से बेहतर हैं ?


0
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


बहुत अच्छा जवाब है इसमें और कुछ जोड़ना चाहता हूँ जैसे ।
1 . हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSMART ) - 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर

Letsdiskuss
2 . हीरो स्पलेंडर प्रो (Hero Splendor PRO ) - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर


3 . हीरो एचएफ डॉन ( Hero HF Dawn ) - 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर


ये बाइक्स भी आपको जोड़नी चाहिए ।


1
0

Mechanical engineer | पोस्ट किया


पेट्रोल की बढती कीमत के कारण बाइक खरीदने वाले कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली बाइक को ही प्राथमिकता देते हैं | भारतीय बाज़ार में हर प्रकार की बाइक उपलब्ध हैं | कम कीमत वाली, ज्यादा कीमत वाली, कम कीमत ज्यादा माइलेज वाली, प्रीमियम बाइक आदि | परन्तु कौनसी ऐसी बाइक है जो खरीदने में भी सस्ती हो, रखरखाव में भी आसान हो और माइलेज भी ज्यादा देती हो ?
यहाँ पर यह समझना जरूरी है की हमेशा ऐसा नहीं है की कम कीमत वाली बाइक माइलेज भी ज्यादा दे और उसके रखरखाव पर भी पैसा कम खर्च हो | यूं कहें की क्या ऐसी बाइक है जो सस्ती हो और टिकाऊ भी हो | जी हाँ है | हीरो हौंडा की कोई भी शुरुआती रेंज की बाइक देख लेवें | हीरो हौंडा की बाइक न केवल किफायती हैं बल्कि चलने में भी टिकाऊ हैं | हीरो की बाइक में स्प्लेंडर सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक है |
वैसे बजाज प्लेटिना (माइलेज 104 किलोमीटर प्रति लीटर) कीमत 47,000/-, हीरो स्प्लेंडर (माइलेज 102 किलोमीटर प्रति लीटर) 51,500/-, बजाज सी टी (माइलेज 98 किलोमीटर प्रति लीटर) कीमत 39,000/-, टी वी एस सपोर्ट (माइलेज 95 किलोमीटर प्रति लीटर) कीमत 38,553/- से शरू भी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती हैं |
Letsdiskuss


0
0

');