यहाँ पर यह समझना जरूरी है की हमेशा ऐसा नहीं है की कम कीमत वाली बाइक माइलेज भी ज्यादा दे और उसके रखरखाव पर भी पैसा कम खर्च हो | यूं कहें की क्या ऐसी बाइक है जो सस्ती हो और टिकाऊ भी हो | जी हाँ है | हीरो हौंडा की कोई भी शुरुआती रेंज की बाइक देख लेवें | हीरो हौंडा की बाइक न केवल किफायती हैं बल्कि चलने में भी टिकाऊ हैं | हीरो की बाइक में स्प्लेंडर सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक है |
वैसे बजाज प्लेटिना (माइलेज 104 किलोमीटर प्रति लीटर) कीमत 47,000/-, हीरो स्प्लेंडर (माइलेज 102 किलोमीटर प्रति लीटर) 51,500/-, बजाज सी टी (माइलेज 98 किलोमीटर प्रति लीटर) कीमत 39,000/-, टी वी एस सपोर्ट (माइलेज 95 किलोमीटर प्रति लीटर) कीमत 38,553/- से शरू भी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती हैं |
Loading image...