भारत का पहला क्रिकेट डिजिटल गेम शो कौन सा है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


भारत का पहला क्रिकेट डिजिटल गेम शो कौन सा है?


2
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


टेक्नोलॉजी और गेमिंग में अगर वक़्त वके साथ बदलाव नहीं आते तो चीज़ें नेक्स्ट जेनरेशन की नहीं कहलाती | जी हाँ हम बात कर रहे है नए डिजिटल गेम सो की | नेक्स्ट जेनरेशन मीडिया और एंटरटेनमेन्‍ट कंपनी रेनशाइन एंटरटेनमेेंट ने आज भारत के पहले क्रिकेट डिजिटल गेम शो (डीआईजीएस) ‘उल्टा फुल्टा’ को लांच कर दिया है।


Letsdiskuss (courtesy-sabguru)

इस लांच में लोकप्रिय टीवी एक्टर नकुल मेहता के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन वरुण ठाकुर, ‘गली बॉय’ के अंकुर के साथ इरफान पठान, अजीत वाडेकर और स्नेहल प्रधान जैसे चर्चित क्रिकेट खिलाड़ी उल्टा फुल्टा डीआईजीएस का हिस्सा बनेगे। आपको बता दें यह डिजिटल गेम आगामी विश्व कप के दौरान क्रिकेट के दीवानों को 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे और 5 खराब प्रदर्शन कर रहे क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम बनाने और बेहतरीन इनाम जीतने का मौका देगा।

इस शो को अनूठे और मजेदार शो ‘उल्टा फुल्टा क्रिकेट शो’ का सपोर्ट मिलेगा। जिसका प्रसारण स्‍पोटर्स तक, सोनी लिव और डेलीहंट पर किया जाने वाला है। यह प्रॉपर्टी फॉर्मेट भारतीय क्रिकेट फैन्‍स को गेमिफाइड ऑनलाइन एंटरटेमेन्‍ट के जरिये ऑल-राउंड एंटरटेनमेंट देने का वादा करता है।इसका फॉर्मेट टीवी-स्‍टाइल होने के कारण इसका मजा और दोगुना हो जायेगा।

उल्टा फुल्टा डॉट कॉम भारत का पहला गेमिंग फॉर्मेट है जोकि फैंस को ना केवल सबसे बेहतर खिलाड़ियों के बारे में अनुमान लगाने पर इनाम देंगे, बल्कि उन खिलाड़ियों के बारे में बताने के लिये भी पुरस्कार मिलेंगे, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि मैच के दौरान वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले हैं।



1
0

');