साल 2019 में बॉलीवुड में सनी देओल के बेटे करन देओल अपना कदम बॉलीवुड में रखने जा रहे है, जी हाँ इस साल सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को लांच करने की जम कर पूरी तैयारी कर ली है , और सबसे ख़ास बात यह है की बाकी दूसरे सितारों की तरह ही सनी देओल ने अपने बेटे को खुद ही लांच करने का ऐलान कर दिया हैं |
साल 2017 से सनी देओल की फिल्म " पल पल दिल के पास " की शूटिंग शुरू हो गयी थी , और खबरों की माने तो यह बड़े बजट के साथ साथ एक बड़े स्तर पर बनने वाली फिल्मो में से एक होने वाली है , और आपको बता दे की सनी देओल के बेटे करन देओल के अपोजिट आपको अभिनेत्री साहेर बाम्बा भी नज़र आ सकती है |
सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को अच्छे से लांच करने के लिए किसी बात की कमी नहीं छोड़ी है इसलिए आपको बता दे की करन देओल बारिकियों से हर काम को समझने और सीखने में जुड़े हुए हैं | अभी भी वह अपने पिता सनी देओल की सलाह पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं 'घायल' फ़िल्म के सीक्वल 'घायल रिटर्न्स' में।