कौन सी फिल्में पाकिस्तान में बैन है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


कौन सी फिल्में पाकिस्तान में बैन है?


2
0




| पोस्ट किया


भारत की बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है :- जैसे

बॉर्डर:- इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया था। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी थी.।

एक था टाइगर:- इस फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। इस मूवी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई के कारनामों को उजागर किया गया था.।

भाग मिल्खा भाग:- पाकिस्तान ने इस फिल्म को भी बैन कर दिया था।

ग़दर एक प्रेम कथा :- इस मूवी में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौर को दिखाते हैं इसलिए इस मूवी को भी बंद कर दिया गया था।Letsdiskuss

और पढ़े- भारत का कौन सा जासूस पाकिस्तान की सेना मे मेजर बन गया था?


1
0

Occupation | पोस्ट किया


बॉर्डर (1997)-

फिल्म बॉर्डरमें कई सुपरहिट एक्टर मौजूद है जिनमें से प्रमुख एक्ट्रेस सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्नाजैसे कई बॉलीवुडकलाकारों ने काम किया है।यहफिल्म भारत और पाकिस्तानकी युद्ध पर बनायीं गयी थी,इसलिए बॉर्डर फिल्मकोपाकिस्तानमें पूर्णत बैनकर दिया गया।

गदर एक प्रेम कथा (2001)-

सनी देओल की सबसे सुपरहिट फ़िल्म ग़दर एक प्रेम कथा भारत और पाकिस्तान के रिश्तो पर आधारित है, इस फ़िल्म मे सनी देओल एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार कर बैठता हैं और फिर उसे लेने पाकिस्तान जाता है और पाकिस्तान के लोगों ने सनी देओल की खूब पिटाई करते हैं और पाकिस्तान में यह फिल्म पूर्ण रूप से बैन कर दी जाती है।
Letsdiskuss


1
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान तिममिला उठा है, और जैसा की हम सभी जानते है किसी न किसी एक्शन का कुछ न कुछ रिएक्शन होता ही है, इसलिए इसके जवाब में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समेत कई समोझौतों पर रोक लगा दी है।



Letsdiskusscourtesy-Global Village Space




इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भारतीय फिल्मों पर भी पाकिस्तान में बैन लगा दिया है। ये पहली बार नहीं है जब भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज होने से रोक लगाई है। उसे केवल भारत के साथ ओछी हरकत करने का बहाना चहिए होता है। पहले वो फिल्मों के कंटेंट को लेकर मूवीज को रिलीज होने पर रोक लगाता था। और अब 370 की आड़ में फिल्म रिलीज पर बैन लगाया है।


आइए आपको बताते है पाकिस्तान में कौन कौन सी भारतीय फिल्में बैन है -




- भाग मिल्खाभाग -


courtesy-Wikipedia


- डर्टी पिक्चर -




- एक था टाइगर -




- मुल्क -





- पैडमैन -



- रांझणा -



1
0

');