बॉलीवुड में शादी प्यार तलाक और फिर से प्यार एक आम बात हो गयी है । कई ऐसे बॉलीवुड कपल्स है जो आये दिन किसी न किसी से तलाक ले लेते है और किसी न किसी से उन्हें प्यार हो जाता है । जी हाँ आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारें में बताने जा रहे है जिन्हें तलाक के बाद हुआ प्यार ।
तलाक के बाद किन सितारों को हुआ प्यार ?
@shyamakashyapa1923 | Posted on November 15, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on April 3, 2023
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने पहली बार अधुना भबानी के साथ वर्ष 2000 में शादी की थी, उनकी दो बेटियां शाक्य तथा अकीरा अख्तर हैं,फरहान और अधुना ने बीच काफ़ी समय से लड़ाई झगड़े होने के कारण वर्ष 2017 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद फरहान अख्तर की मुलाक़ात मॉडल शिबानी दांडेकर से हुयी और दोनो के बीच काफ़ी अच्छी दोस्ती हुयी,और फिर उनकी दोस्ती धीरे -धीरे प्यार मे बदल गयी,उसी दौरान फरहान ने आपने प्यार का इजहार शिबानी दांडेकर से किया,और फिर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19फ़रवरी 2022 मे शादी कर ली।Loading image...
बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्हें तलाक के बाद प्यार हुआ है तो चलिए जानते हैं कि आखिर में कौन सी बॉलीवुड सितारे हैं। वैसे तो बॉलीवुड में तलाक होना प्यार होना एक आम बात है।
हम आज यहां पर बात करते हैं मलाइका अरोड़ा के बारे में जोकि बॉलीवुड पर छाई हुई है। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे जाने-माने एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में है। इससे पहले मलाइका अरोड़ा की अरबाज खान के साथ शादी हुई थी लेकिन सन 2016 में दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था लेकिन अब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह रही हैं।Loading image...