Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया
साल 2019 में yamaha ने FZ और FZ-S V3.0 अपनी दोनों बाइक्स को अपडेट कर के भारत में भी लॉन्च कर दिया है| आपको बता दे की इन दोनों मॉडल्स की शुरूआती कीमत करीब 95 ,000 से शुरू होने वाली हैं, इन दोनों मॉडल्स के डिज़ाइन को स्पोर्ट्स मोटरसाइकल के थर्ड जेनरेशन के डिज़ाइन से प्रभावित माना जा रहा हैं|
(courtesy -autondtv )
Yamaha ने भारत में जो दो नए मॉडल्स को लांच किया हैं उनमें से ABS के साथ वाले Yamaha FZ V3.0 की कीमत 95,000 रुपये है, साथ ही दूसरा मॉडल FZ-S की कीमत 97,000 रुपये रखी गई है, यानी Yamaha FZ और FZ-S के पुराने मॉडलों की तुलना में नई बाइक्स की कीमत क्रमश: 13,000 रुपये और 9,000 रुपये ज्यादा है|
0 टिप्पणी