@letsuser | पोस्ट किया | खेल
(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया
लद्दाख के लेह में हुई मेराथन को जीतने वाले व्यक्ति का नाम विजय कुमार सिंह है और विजय कुमार सिंह गुजरात के अहमदाबाद में एक वरिष्ठ इनकम टैक्स ऑफिसर है|लद्दाख में हुई इस मेराथन में कुल २९ देशो ने हिस्सा लिया था और कुल ५८०० लोगो ने इस दौड़ में हिस्सा लिया था|
यह दौड़ विश्व के सबसे ऊं0चे ऑल्टिट्यूड पर होने वाली दौड़ है। सिंह ने ३ घंटे, ५० मिनट और ३३ सेकंड में ४२.२ किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी की। यह समुद्र तल से ३५०० मीटर पर आयोजित हुई।
0 टिप्पणी