एचएंडपी के मुताबिक भारत छोड़ने के ट्रेंड को कोविड-19 ने और भी अधिक बढ़ा दिया है और अमीर लोगो के अंदर खुद को 'जीवन और संपत्ति को ग्लोबलाइज' करने की प्रवृति में भारी इजाफा मिला है'। सबसे दिलचस्प बात यह है कि, भारतीय लोगो में भारत छोड़ने की भारी प्रवृति के बीच कोविड लॉकडाउन के बीच कार्यालय की स्थापना करनी पड़ी। हेनले तथा पार्टनर्स में प्राइवेट के ग्रुप हेड डोमिनिक वोलेक ने दुबई में बीबीसी को बताया कि, 'मुझे लगता है कि वह महसूस कर रहे हैं, कि वो महामारी की दूसरी या तीसरी लहर की प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं इसलिए वह अपना देश छोड़कर दूसरे देश की ओर पलायन कर रहे है।Loading image...