Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
मच्छर इंसान का खून चूसने के लिए उनको काटते हैं ताकि मच्छरों को ताकत मिल सके। जब मच्छर इंसान को काटती है तो वह मच्छर अपनी लार उनके शरीर में छोड़ देती है जिसमें केमिकल होता है जिसके कारण उस जगह पर खुजली उत्पन्न होने लगती है और वहां सूजन भी आ जाती है। मच्छर के काटने से अनेक प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया इत्यादि।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
शरीर के किसी भी अंग मे मच्छर के काटने पर तुरंत खुजली होने लगती है और उस जगह जहाँ पर मच्छर काट लेता है वहां सूजन भी आ जाता है। लेकिन किसी को नहीं पता कि मच्छर काटने पर तुरंत खुजली कैसे होने लगती है, तो आइये चलते है आपको बताते है कि मच्छर काटने पर खुजली क्यों होती है? तो मच्छर की सुंड होती है जिसकी मदद से वह इंसानों के शरीर मे काट लेते है,जिसके कारण स्किन मे छेद हो जाता है जिससे कारण रक्त प्रवाहिका प्रभावित होता है।
ताकि मच्छर इंसानों के शरीर से अच्छे से खून चूस सके और उनकी खून का थक्का जमने ना पाये,इसलिए वह इंसानों के शरीर में कुछ लार छोड़ देते है। मच्छर का लार आंटीकोगुलानत के रूप में कार्य करते है और इंसानों के शरीर मे जैसे ही लार प्रवेश करते है तो खुजली होने लगती है और उस जगह लाल हो जाती है तथा मच्छर के काटने से जो शरीर मे जो खुजली होती है उसके पीछे की वजह मच्छर के लार में मौजूद रसायन के कारण होता है।
0 टिप्पणी