Others

कश्मीर पर भारत के फ़ैसले से चीन नाराज़ क...

C

| Updated on September 12, 2019 | others

कश्मीर पर भारत के फ़ैसले से चीन नाराज़ क्यों है?

2 Answers
930 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on September 12, 2019

चीन एक ऐसा देश है जिस के अपनी सीमा से सटे हुए कोई भी देश के साथ अच्छे रिश्ते नहीं है। ऐसे में जाहिर सी बात है की वो कुछ ऐसे दोस्त चाहता है जो की उसे समय समय पर साथ दे सके। ऐसे एक दोस्त की सुरत में उसे पाकिस्तान का साथ मिला जिसे आजादी के समय से भारत के साथ दुश्मनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच के कश्मीर मसले को हर मुल्क जानता है। कश्मीर भारत का एक प्रदेश है जिस पर पाकिस्तान हमेशा से अपना दावा करता आया है।

Loading image... सौजन्य: बीबीसी


हाल में भारत ने कश्मीर में जो कदम उठाये है उस से पाकिस्तान काफी बौखला गया है और इसी के चलते अपनी दोस्ती की वजह से चीन को भी भारत के कश्मीर फैसले से नाराजगी होना आम बात है। चीन अपने कूट निति की वजह से काफी नामचीन है और कोई भी देश उसका भरोसा नहीं करता। चाहे रूस हो या जापान, ताइवान हो या तिब्बत, चीन को हर मुल्क के साथ प्रॉब्लम है। उस ने भारत के साथ अरुणाचल प्रदेश को लेकर अपना विवादित स्टैंड कायम रखा है। दोस्त का दुश्मन अपना दुश्मन इस नजरिये को देखते हुए भारत के कश्मीर पर लिए गए फैसले से चीन का नाराज होना कोई बड़ी बात नहीं है।


0 Comments
G

@gauravvashisht4997 | Posted on October 29, 2019

लद्दाख को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, "भारत सरकार की लद्दाख (जिसमें चीन का क्षेत्र शामिल है) को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा ने चीन की संप्रभुता को चुनौती दी है और सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दो देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन किया है. "

कश्मीर के मुद्दे पर ख्वा चूनयिंग ने कहा, "कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति साफ और एक जैसी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर सहमति है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा अतीत से लंबित है."



0 Comments
कश्मीर पर भारत के फ़ैसले से चीन नाराज़ क्यों है? - letsdiskuss