Blogger | पोस्ट किया
चीन एक ऐसा देश है जिस के अपनी सीमा से सटे हुए कोई भी देश के साथ अच्छे रिश्ते नहीं है। ऐसे में जाहिर सी बात है की वो कुछ ऐसे दोस्त चाहता है जो की उसे समय समय पर साथ दे सके। ऐसे एक दोस्त की सुरत में उसे पाकिस्तान का साथ मिला जिसे आजादी के समय से भारत के साथ दुश्मनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच के कश्मीर मसले को हर मुल्क जानता है। कश्मीर भारत का एक प्रदेश है जिस पर पाकिस्तान हमेशा से अपना दावा करता आया है।
सौजन्य: बीबीसी
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
कश्मीर के मुद्दे पर ख्वा चूनयिंग ने कहा, "कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति साफ और एक जैसी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर सहमति है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा अतीत से लंबित है."
0 टिप्पणी