Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

digital marketer | पोस्ट किया |


कश्मीर पर भारत के फ़ैसले से चीन नाराज़ क्यों है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


चीन एक ऐसा देश है जिस के अपनी सीमा से सटे हुए कोई भी देश के साथ अच्छे रिश्ते नहीं है। ऐसे में जाहिर सी बात है की वो कुछ ऐसे दोस्त चाहता है जो की उसे समय समय पर साथ दे सके। ऐसे एक दोस्त की सुरत में उसे पाकिस्तान का साथ मिला जिसे आजादी के समय से भारत के साथ दुश्मनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच के कश्मीर मसले को हर मुल्क जानता है। कश्मीर भारत का एक प्रदेश है जिस पर पाकिस्तान हमेशा से अपना दावा करता आया है।

Letsdiskuss सौजन्य: बीबीसी


हाल में भारत ने कश्मीर में जो कदम उठाये है उस से पाकिस्तान काफी बौखला गया है और इसी के चलते अपनी दोस्ती की वजह से चीन को भी भारत के कश्मीर फैसले से नाराजगी होना आम बात है। चीन अपने कूट निति की वजह से काफी नामचीन है और कोई भी देश उसका भरोसा नहीं करता। चाहे रूस हो या जापान, ताइवान हो या तिब्बत, चीन को हर मुल्क के साथ प्रॉब्लम है। उस ने भारत के साथ अरुणाचल प्रदेश को लेकर अपना विवादित स्टैंड कायम रखा है। दोस्त का दुश्मन अपना दुश्मन इस नजरिये को देखते हुए भारत के कश्मीर पर लिए गए फैसले से चीन का नाराज होना कोई बड़ी बात नहीं है।



0
0

Blogger | पोस्ट किया


लद्दाख को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, "भारत सरकार की लद्दाख (जिसमें चीन का क्षेत्र शामिल है) को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा ने चीन की संप्रभुता को चुनौती दी है और सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दो देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन किया है. "

कश्मीर के मुद्दे पर ख्वा चूनयिंग ने कहा, "कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति साफ और एक जैसी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर सहमति है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा अतीत से लंबित है."




0
0

');