शुभ मंगल सावधान फिल्म आजकल चर्चा में क्य...

image

| Updated on January 21, 2020 | Entertainment

शुभ मंगल सावधान फिल्म आजकल चर्चा में क्यों है?

1 Answers
1,267 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on January 21, 2020

साल 2020 में बॉक्स ऑफिस आयुष्मान खुराना की एक जबरदस्त फिल्म शुभ मंगल सावधान आने वाली है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का स्पिन ऑफ है। इसका पोस्टर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसमें आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।हितेश केवल्या निर्देशित और लिखित इस फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।होमोसेक्सुअलिटी की थीम पर बेस्ड यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

Article image(इमेज-हिंदुस्तान टाइम्स)

इसके चर्चा में रहने की वजह है इसका यूनिक कांसेप्ट जिसमें यह दिखाया गया है की आयुष्मान को एक लड़के से प्यार हो जाता है और सब इस उटपटांग शादी के खिलाफ होते है | फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है| बड़े पर्दें पर आयुष्मान पहली बार गे का रोल निभाते नज़र आएंगें|फिल्म में गजराज राव, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मानवी गागरू भी फिल्म में नजर आएंगे. बधाई हो के बाद एक बार फिर आयुष्मान, नीना गुप्ता, गजराज राव की तिकड़ी साथ आई है. भूमि पेडनेकर का फिल्म में कैमियो रोल है

0 Comments