नमस्कार अजय जी,आपका सवाल बड़ा ही अच्छा है ,वैसे भी ये फिल्म इंडस्ट्री है जो की हर काम मीडिया में आगे आने के लिए करती है ,और हमारी मीडिया तो क्या ही कहना जो हर बात को बड़ा चढ़ा कर कहती है क्योकि हमारी मीडिया को TRP से बहुत प्यार है |
जैसा की सभी जानते है मंगलवार को सोनम कपूर की शादी का रिसेप्शन था और इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई स्टार पहुंचे थे | लेकिन इस रिसेप्शन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साथ में एंट्री ली,और दोनों की साथ एंट्री अचानक सुर्खियों में आ गई है | दरअसल आलिया और रणबीर के बीच 'लव-कनेक्शन' की खबरें सुनाई में आए है | ऐसे में आलिया और रणबीर कपूर का साथ दिखना तो सुर्खी बनने का कारण है |
मुझे तो ये समझ नहीं आता के लोगो को परेशानी क्या है | अगर दोनों साथ है भी तो क्या प्रॉब्लम है | पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक दूसरे से परिचित है | अगर किसी की किसी के साथ एंट्री होती भी है तो इसका मतलब ये नहीं के दोनों में कुछ चल रहा हो ,पर मीडिया को यही काम है बस | बाकी तो कुछ कहा नहीं जा सकता क्योकि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं | इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं |
Loading image...
ये भी पढ़े -आलिया भट्ट भारत में वोट क्यों नहीं कर सकती ?