आलिया भट्ट भारत में वोट क्यों नहीं कर सक...

R

| Updated on April 15, 2019 | Entertainment

आलिया भट्ट भारत में वोट क्यों नहीं कर सकती ?

1 Answers
1,215 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 15, 2019

इन दिनों चुनावी माहौल में हर व्यक्ति यह जानना चाहता है की कौन सा व्यक्ति किसे वोट कर रहा है और कौन सा नहीं कर रहा है, और जहाँ सभी बॉलीवुड स्टार्स किसी न किसी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हो और बढ़ चढ़ कर उन्हें अपना समर्थन दें रहे हो ऐसे में यह बात जानना तो बिलकुल लाज़मी है की आखिर आलिआ भट्ट भारत में वोट क्यों नहीं कर सकती है |

 

Loading image...

 
आपको बता दूँ की हाल ही में जब आलिआ भट्ट की आने वाली फिल्म " कलंक " की टीम से चुनाव को ले कर कुछ सवाल किये गये तो वरुण धवन ने कहाँ हाँ हम वोट जरूर करेंगे यह हमारा कर्तव्य है, वही जब दूसरी तरफ यही सवाल आलिआ भट्ट से किया गया की क्या वह वोट करेगी तो उन्होनें कहा की उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है, बल्कि ब्रिटिश पासपोर्ट है। इसके पीछे यह कारण है कि मां सोनी राजदान भारत की नागरिक नहीं हैं बल्कि ब्रिटिश हैं। इसी कारण से आलिआ भट्ट को भारत में वोट डालने के अधिकार प्राप्त नहीं है |
 
Loading image... 
 
इन दिनों आलिआ भट्ट अपनी आने वाली फिल्म कलंक के प्रोमोशंस में ज़ोरो - शोरों से जुडी हुई है , और इस फिल्म में आपको उनके साथ वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर , माधुरी दीक्षित , संजय दत्त , और सोनाक्षी सिन्हा भी देखने को मिलेंगे |
 
 

 

0 Comments
आलिया भट्ट भारत में वोट क्यों नहीं कर सकती ? - letsdiskuss