क्या कलंक फिल्म nepotism का सही उदहारण ...

S

| Updated on March 20, 2019 | Entertainment

क्या कलंक फिल्म nepotism का सही उदहारण है ?

1 Answers
1,153 views
P

@poojamishra3572 | Posted on March 20, 2019

बॉलीवुड में हर कोई स्टार किड्स को देखने के लिए उत्सुक रहता है और इस बात का ख़ास ज़िमेदारी करण जौहर ने अपने कन्धों पर ले रखी है, और यह बात तो जग जाहिर है की आलिआ भट्ट , वरुण धवन को कैसे आसानी से बॉलीवुड फिल्मों में लाया गया, इसलिए क्यों नयें चेहरों को जल्दी फिल्मों में मौका नहीं मिल पाता इस बात को समझने के लिए हमें ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

 

यहाँ तक की जब करण जौहर ने अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जहान्वी कपूर को लांच किया था तब भी कई एक यूज़र्स ने अपनी बात रखते हुए करण जौहर की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट किया था " उम्‍मीद है कि यह लोग सही से एक्टिंग कर पायेंगें , ताकि 'परिवारवाद' से जुड़े तुम्‍हारा प्‍यार को सही ठहराया जा सके' | ऐसी घटनाओं को देख कर यह सवाल बिलकुल गलत नहीं है आखिर कब तक आप इन स्टारकिड्स को प्रमोट करोगे ?

 

Loading image...
 
अगर आसान शब्दों में आपको नेपोटिस्म का अर्थ समझाऊं तो इसका मतलब होता है भाई-भतीजावाद / स्वजन-पक्षपात , और आजकल बॉलीवुड में इसका चलन कुछ ज्यादा ही है इसलिए करण जौहर की आने वाली फिल्म " कलंक " से बेहतर उदहारण कुछ हो ही नहीं सकता है | इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में नेपोटिस्म बढ़ने की वजह से फिल्मों की quality में भी बहुत गिरावट हुई है , क्योंकि ऐसा जरुरी नहीं है की हर स्टारकिड अपने माता - पिता की तरह अभिनय में परिपूर्ण हो और वह स्क्रीन पर उनके जितना ही सफल और सकारात्मक लगें और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें वास्तव में अभिनय का उतना ज्ञान नहीं होता है |
 
Loading image...
 
इन्ही कारणों की वजह से बॉलीवुड में बाहर के लोगों को चांस मिलना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि यहाँ तो पहले से ही स्टारकिड्स की इतनी भीड़ है नयें लोगों की जगह ही कहाँ | फिल्मों में मुनाफा पाने के लिए भले ही बॉलीवुड में नेपोटिस्म को बढ़ावा दिया जा रहा हो और इसे ही नया ट्रेंड बना दिया हो लेकिन इसकली वजह से अच्छी प्रतिभायें हमारे हाथ से छूटती जा रही है इस बात पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है 
 
 
करण जौहर की साल 2019 की मल्टीस्टारर बड़े बजट वाली फिल्म " कलंक " का टीज़र रिलीज़ हो गया है इसलिए यह नेपोटिस्म का सही उद्धरण है इस बात में मेरे लिए कोई दो राहें नहीं है, अगर आप भी इस बड़े बजट वाली फिल्म में मेरी तरह किसी नयें चेहरे की तलाश में थे तो आपको इस बता को बिलकुल भूल जाना चाहिए , क्योंकि इसमें केवल करण जौहर के जानने वाले और करीबी स्टारकिड ही नज़र आएंगे क्योंकि इस फिल्म में आपको मुख्य किरदार के रूप में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा देखने को मिलेंगे |
 

 

0 Comments