कौन से बॉलीवुड स्टार वोट डालने का अधिकार नहीं रखते ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


कौन से बॉलीवुड स्टार वोट डालने का अधिकार नहीं रखते ?


2
0




Fashion Designer... | पोस्ट किया


1- नरगिस फाखरी -
इस लिस्ट में नरगिस फाखरी का नाम भी है क्योंकि उनका जन्म डेनमार्क में हुआ है और उनके पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है जिसके कारण वह भी भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं रखती है |

Letsdiskuss (courtesy-India Today)
2- सन्नी लियोन -
भले ही सन्नी लियोन आज बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक हो, लेकिन उनका जन्म एक सिख परिवार में कनाडा में हुआ है , इसी वजह से उन्हें भी भारतीय नागरिकता प्राप्त नहीं है |


(courtesy-The News Minute)



1
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


आगामी लोकसभा चुनावों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बॉलीवुड स्टार्स से अपील की थी की वह देश की जनता का मनोबल बढ़ाएं और उन्हें वोट देना क्यों जरुरी है इस बात को समझाएं | लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स के बारें में बताने जा रहे है जिन्हें भारत में वोट देने का अधिकार नहीं है, और कुछ कलाकारों के नाम तो अब तक वोटर लिस्ट में शामिल तक नहीं है |

Letsdiskuss (courtesy-Hindustan Times)


1- दीपिका पादुकोण -

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका पादुकोण का है क्योंकि । दीपिका डेनमार्क के कोपनहेगेन में पैदा हुई और जन्म के एक साल के बाद भारत आयी इसी वजह से उन्हें डेनमार्क की नागरिकता और पासपोर्ट मिला हुआ है | यही वजह है की उन्हें भारत की नागरिकता हासिल नहीं है और उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं है |


(courtesy-Zee News)


2- कटरीना कैफ

इस लिस्ट में दूसरा नाम कटरीना कैफ का है क्योंकि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है जिसके कारण उनके पास भारत का मताधिकार नहीं है।


(courtesy-Business Recorder)


3- जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडिस ने अपना जलवा खूब बिखेरा है, उनकी ब्यूटी से ले कर अदायगी का हर कोई दीवाना है, लेकिन आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस का जन्म मनामा (बहरीन) में हुआ था जिसकी वजह से उन्हें श्रीलंका की नागरिकता हासिल है, और उनके पिता एलरॉय फर्नांडिस एक श्रीलंकन तमिलियन और माता मलेशिया की है |


(courtesy-school298)


4- आलिआ भट्ट -

जी हाँ आपको इस लिस्ट में आलिआ का नाम सुन कर बहुत हैरानी होगी लेकिन आलिया भट्ट के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है क्योंकि आलिआ भट्ट की मां सोनी राजदान बर्मिंघम से हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। इसी वजह से आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट और नागरिकता है।


(courtesy-YouTube)


5- अक्षय कुमार -

इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी है क्योंकि बॉलीवुड के स्टंट किंग अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता और उनका पासपोर्ट भी कनाडा से पंजीकृत है। लेकिन अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता सम्मान के तौर पर मिली हुई है। इन्ही कुछ कारणों की वजह से अक्षय कुमार का नाम अक्षय कुमार का नाम भारत की वोटिंग से लिस्ट गायब हो रखा है ।




1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर वह कौन से बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो वोट डालने का अधिकार नहीं रखते हैं।

बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी हस्ती आलिया भट्ट का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जिनके पास ब्रिटिश का पासपोर्ट है इस वजह से आलिया भट्ट भारत देश की नागरिकता में शामिल नहीं है और उन्हें भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं मिला।

वही दूसरे नंबर पर आता है अच्छे कुमार जी इन्हें भी भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं है।

बात करें दीपिका पादुकोण की तो दीपिका पादुकोण डेनमार्क के कोपनहेगन मैं पैदा होने की वजह से उनका पासपोर्ट और नागरिकता वहीं का बना है जिस वजह से उन्हें भारत में वोट डालने का अधिकार नहीं मिला।

Letsdiskuss


0
0

');