ज्योतिष के अनुसार गुस्से को काबू करने के...

R

Ram kumar

| Updated on March 13, 2023 | Astrology

ज्योतिष के अनुसार गुस्से को काबू करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए ?

2 Answers
739 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 22, 2019

क्रोध आना आज के समय में आम बात है, क्रोध ऐसी चीज़ है जो मानव जीवन में उसको सिवा परेशानी के और कुछ नहीं देती | गुस्सा इंसान की बुद्धि को भ्र्ष्ट कर देता है, जिसके कारण मनुष्य की सोचने और समझने की शक्ति ख़त्म हो जाती है | ज्योतिष में क्रोध को कम करने के कुछ उपायों के बारें आपको बताते हैं |

आइये पहले ये जानते हैं कि गुस्सा क्यों आता है :-

जैसा कि इस बात को सभी जानते हैं कि मानव स्वाभाव सभी का अलग होता है, और जहां अलग अलग स्वाभाव के इंसान एक साथ हों वहाँ गुस्सा न हो ऐसा होना बहुत कम होता है | अक्सर किसी को किसी की बात पसंद नहीं आती जिस कारण गुस्सा आ जाता है | किसी को किसी का काम पसंद नहीं आता तो गुस्सा आ जाता है | या फिर किसी के मन का कोई काम नहीं हुआ तो गुस्सा आ जाता है | बस यही सब कारण है जो मनुष्य के गुस्से का कारण बनता है |

गुस्से को नियंत्रित करने के कुछ उपाय :-

- आप प्रतिदिन सुबह नहा कर एक लोटे में जल लेकर उसमें लाल सिंदूर, चावल और लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्पण करें |

- जब भी आप सोकर उठे तो ज़मीन पर पैर रखने से पहले आप उसको छूकर प्रणाम करें उसके बाद ज़मीन पर पैर रखें |

- अपने घर में लाल रंग की चीज़ों का प्रयोग कम करें, जैसे बेडशीट , परदे या दीवार का रंग लाल नहीं होना चाहिए , लाल रंग
गुस्से की निशानी माना जाता है |

- अगर आपको बहुत गुस्सा आता है, तो आप अपने पर्श में चांदी की कोई वस्तु रखना शुभ होता है | इससे आपका गुस्सा
नियंत्रण में रहेगा |

- रोज रात को संख में साफ़ पानी भरकर रखें और सुबह उस पानी को पी लें यह भी गुस्सा नियंत्रित करने का एक आसान उपाय
है |

- हर पूर्णिमा के दिन आप खीर बनाएं और चंद्र देव को भोग लगाकर उस खीर का सेवन करें |

Loading image... (Courtesy : Oneindia Hindi )

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 12, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुस्से क़ो काबू करने के उपाय -

•ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी मन को शांत करता है। साथ ही इससे व्यक्ति का चंद्र ग्रह ठीक हो जाता है और गुस्से पर काबू रखने के लिए चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में बड़े साइज का असली मोती पहननें से गुस्सा काबू मे हो जाता है।

•ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना माथे पर चंदन का टीका लगाने से राहु ग्रह मजबूत होता है,जिससे आपका दिमाग भी शांत रहता है और धीरे-धीरे आपका गुस्सा भी काबू मे हो जाता है।Loading image...

0 Comments