Current Topics

जिससे आप बहुत प्यार करते हो और आपको वो न...

image

| Updated on July 4, 2023 | news-current-topics

जिससे आप बहुत प्यार करते हो और आपको वो ना मिले तो आप क्या करेंगे?

3 Answers
277 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 23, 2023

किसी से प्यार करने और किसी का प्यार हासिल करने में बहुत फर्क होता है, क्योंकि प्यार तो कोई सोच समझकर नहीं करते है प्यार तो बस एक नज़र मे हो जाता है यदि आप को ऐसे इंसान से प्यार हो जाये जो किसी और से प्यार करता है तो ऐसे मे हमें उसकी खुशी में ही खुश रहना चाहिए, क्योकि सच्चा प्यार निस्वार्थ होता है ऐसे में हमें हमारा प्यार मिले न मिले इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 24, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब भी किसी से प्यार होता है तो उसने किसी भी प्रकार का कोई स्वार्थ नहीं होता प्यार हमेशा दिल से होता है और ऐसे में यदि आप जिससे प्यार करते हैं और आपको इंसान ना मिले तो आप उसके लिए क्या कर सकते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि प्यार मिलना किस्मत का खेल होता है क्योंकि हर किसी के भाग्य में प्यार मिलना मुमकिन नहीं है इसलिए। यदि आपको आपका प्यार ना मिले तो आपको इसमें निराश होने की बात नहीं है बल्कि आपको इस बात में खुशी मिलने चाहिए कि आपको एक सच्चे इंसान से प्यार हुआ।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 3, 2023

जिससे हमें सच्चा प्यार होता है और वो हमें ना मिले तब भी हम अपने प्यार क़ो खुश देखकर खुश रहेंगे क्योंकि हमारा प्यार उसके प्रति सच्चा होता है और हम अपने प्यार क़ो पाने के लिए कुछ नहीं कर सकते है क्योकि प्यार नसीब वालो और किस्मत वालो क़ो मिलता है। हमारी किस्मत मे प्यार पाना नहीं है तो हम सिर्फ एक तरफा उससे प्यार कर सकते है, उसका इंतजार जीवनभर कर सकते है लेकिन उसे अपना बनाने के लिए कोई गलत कदम नहीं उठा सकते है यही सच्चा प्यार होता है।

Loading image...

0 Comments