लड़को की बहुत सी बुरी आदते होती है, जिस वजह से उनकी पर्सनालिटी खराब होने लगती है।
•लड़के सारा दिन मोबाइल मे यूट्यूब, इंस्टाग्राम मे वीडियो देखने मे इतने व्यस्त हो जाते है कि उनको खाना खाने का ध्यान नहीं रहता है,जिस वजह से उनकी पर्सनालिटी मे काफ़ी फर्क आने लगता है और उनकी पर्सनालिटी खराब हो जाती है।
•लडके अक्सर अपने दोस्तों के साथ गलत चीजों शराब, सिगरेट पीने लगते है जिस वजह से भी उनकी पर्सनालिटी खराब होने लगती है।
Loading image...