योगी आदित्यनाथ का कहना उनके सत्ता में आन...

K

| Updated on March 20, 2019 | News-Current-Topics

योगी आदित्यनाथ का कहना उनके सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं हुआ इस बात में कितनी सच्चाई है ?

1 Answers
1,123 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on March 20, 2019

उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है भारत में जो की पॉलिटिकली बहुत महत्त्व रखता है। योगी आदित्यनाथ के शासन में आने के बाद वैसे राज्य में काफी परिवर्तन आये है पर योगीजी का कहना है की उन के शासन में दंगे नहीं हुए इस बात में कुछ ज्यादा सच्चाई नहीं दीख रही। आइये देखते है की इस महाशय के शासन में आने के बाद इस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति क्या है।

Loading image...

पुरे देश को हिलानेवाली बुलंदशहर एस पी मर्डर की घटना इन्ही के शासन में हुई थी जिसमे लोगो के एक झुण्ड ने पुलिस अधिकारी को बेरहमी से मार दिया और पूरा सिस्टम उसे हाथ मल देखता रह गया। इस के पहले बीफ मिलने की अफवाह को लेकर एक आदमी को लोगो ने मार दिया था वो घटना भी इन्ही के शासन में हुई है। कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान एक युवान को गोली मार दी गई वो भी कुछ ज्यादा पुरानी घटना नहीं है। गौ रक्षको ने कुछ लोगो को गौवंश को ले जाता देख मार दिया वो भी योगीजी के शासन में ही हुआ है।
हालांकि यह भी एक हकीकत है की कोई बड़े हादसे नहीं हुए जिसे दंगे कहे जा सके। पर विशेषज्ञ के अनुसार यह बात भी सही है की दंगाइयों पर सरकार ने कुछ लगाम लगाई है पर इस का मतलब यह नहीं कर सकते की योगीजी के शासन में कोई ऐसी वारदात हुई ही नहीं है।



और पढ़े- क्या था 1984 सिख दंगा मामला ?

0 Comments
योगी आदित्यनाथ का कहना उनके सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं हुआ इस बात में कितनी सच्चाई है ? - letsdiskuss