अमरीश पुरी के सबसे फेमस डायलाग कौन से है...

| Updated on April 25, 2023 | News-Current-Topics

अमरीश पुरी के सबसे फेमस डायलाग कौन से है?

3 Answers
571 views
P

@poojamishra3572 | Posted on June 22, 2019

वैसे तो हमेशा ही बॉलीवुड ने सिर्फ मुख्य किरदारों को सराहा है लेकिन अमरीश पूरी उन विलेन में से एक है जिन्होनें विलेन होने कि परिभाषा को बदला और एक अलग पहचान बनाई | अमरीश पुरी जब कभी पर्दे पर विलेन बनकर आते थे तो दर्शकों के दिलों की धड़कनें ठहर जाती थीं। उनकी बुलंद आवाज, आंखों से झलकती नफरत और उनकी दमदार अदाकारी के आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार भी फीके पड़ जाते थे। अमरीश पुरी अपने दमदार अदाकारी से किरदार में इस तरह घुल जाते कि कई बार वह फिल्म के हीरो पर भी भारी पड़ते दिखते थे। इसलिए आज हम आपको उनके सबसे अच्छे फेमस डायलाग के बारें में बताएँगे |


Loading image...

courtesy -News Nation

1. मोगैंबो खुश हुआ
फिल्म मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का किरदार निभाया था। इस किरदार में उन्होंने जान डाल दी थी। फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन ये डायलॉग आज भी लोगों के जुबान से उतरा नहीं है। इस डायलॉग ने अमरीश को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े खलनायक के रूप में पहचान दिलाई, और यह कहा जा सकता है की यह उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट था ।

2. जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक माना जाता है।


3. पैसों के मामले में मैं पैदाइशी कमीना हूं, दोस्ती और दुश्मनी का क्या, अपनों का खून भी पानी की तरह बहा देता हूं
सलमान खान और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म करण-अर्जुन का ये डायलॉग काफी हिट हुआ था। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार निभाया था, और यह भी उनके बहुचर्चित किरदारों में से एक था।
4. आओ कभी हवेली पर
‘नगीना’ फिल्म में जब लम्बे बालों के साथ काले कपड़े पहने अमरीश ने ये डायलॉग बोले, तो दर्शकों को समझ आ गया कि कुछ बुरा होने वाला है। इस डायलॉग को आज भी लोग मजाकिया तौर पर खूब इस्तेमाल करते हैं, यहाँ तक की इस पर कई तरह के मीम भी बनें है।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 10, 2022

फिल्म अभिनेता अमरीश पुरी के बारे में कौन नहीं जानता है उन्होंने कई फिल्मों में विलन का काम किया है तथा हमें उनके द्वारा बनाई गई फिल्म बहुत ही पसंद आती थी यहां पर हम आपको अमरीश पुरी के कुछ डायलॉग के बारे में बताएंगे।

मोकैंबो खुश रहो,

आओ कभी हवेली पर,

जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी,

कोई भी जूता इतना महान नहीं होता है, की जिसके सामने सर झुकाया जाए।

थप्पड़ तुम्हारे मुंह पर पड़ा है, और निशान मेरे गाल पर छप्पे हैं।

ऊपर वाला गलत हो सकता है, मगर दांग कभी गलत नहीं होता।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2023

अमरीश पुरी के सबसे फेमस डायलाग -

एक बार गलती होती, दूसरी बार गलती होती है,
लेकिन तीसरी बाद इरादा होता है गलती करने का।

टिप बाद में देना एक रिवाज होती है,
और अच्छी सर्विस देने की गारंटी होती है।

मै तो जानता हूँ कि दुनिया में मुझसे बड़ा कमीना और कोई नहीं हो सकता है,लेकिन तुमने मौके पर अपना कमीनापन रूप दिखाया कि तुम्हारे कमीनेपन के गुलाम हो गये।

दुनिया की नजरो में जो व्यक्ति एक बार मर जाते है वो दोबारा कभी लौटकर नहीं आते है वरना जिंदगी मे बहुत सी परेशानियाँ हो सकती है।Loading image...

0 Comments