शादी सीजन में टेंपल जूलरी का क्रेज़ क्या भारी पड़ सकता है गोल्ड की जूलरी पर ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | पोस्ट किया |


शादी सीजन में टेंपल जूलरी का क्रेज़ क्या भारी पड़ सकता है गोल्ड की जूलरी पर ?


0
0




Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | पोस्ट किया


हेलो रिंकी जी ,बहुत सुंदर सवाल है ,क्योकि शादी सीजन का मतलब होता ढेर साडी शॉपिंग और फिर उस पर बात जूलरी की हो तो बात ही क्या ,और आपने "टेंपल जूलरी" की बात की जो अपने आप में ही शानदार है |

शादी ,शॉपिंग,कपड़े और सबसे महत्वपूर्ण जूलरी | जैसा की हम सभी जानते है ,जूलरी कपड़े के हिसाब से ही पहनी जाती है ,पर गोल्ड जूलरी की बात जहाँ आती है ,वहाँ तो क्या ही कहना ,गोल्ड अपने आप में ही एक नाम है,एक ऐसीचमक है,जो अपने नाम से ही रोशन होती है | तभी तो पुरानी चीजों को अक्सर "ओल्ड इज गोल्ड "से सम्बोधित किया जाता है ,क्योकि गोल्ड तो बस गोल्ड ही होता है | वैसे वर्तमान समय में मार्किट में कई और ऐसे जूलरी डिजाइन आ गए है ,जो गोल्ड से भी ज्यादा लोगो को पसंद आ रहे है |

शादी सीजन में कपड़ो का जितना क्रेज़ रहता है उतना ही जूलरी का भी होता है | हर कपड़े के साथ अलग मैचिंग जूलरी होना ही चाहिए | "टेंपल जूलरी" जो सोने की तरह महंगी नहीं पर दिखने में सोने जैसी खूबसूरत है। जिसे की नाम से ही जाहिर है कि ये देवी-देवताओं से जुड़ी हुई जूलरी है। इसमें गणेश जी,लक्ष्मी जी ,टेंपल काॅइन और मंदिर के डिजाइन बने होते हैं। इसकी खास बात यह है कि टेंपल जूलरी पहनने में जितना ट्रेडिशनल लुक देती है, दिखने में उतनी ही स्टाइलिश लगती है।

गोल्ड पर ये भरी पड़ेगी या नहीं ये तो समय ही बताएगा ,बेशक टेंपल जूलरी के डिजाइन गोल्ड से बेहतर व सुन्दर हो पर गोल्ड तो गोल्ड है | दोनों का अपना अपना एक विशष स्थान है | मुझे तो दोनों ही बहुत पसंद है |

Letsdiskuss


30
0

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया


हेलो रिंकी जी, जैसा की आप भी और हम भी जानते है ,जूलरी चाहे जो भी हो ,महिलाओ को पसंद होती है | आप का सवाल है की टेंपल जूलरी गोल्ड पर भरी हो सकती है ? तो आज कल मार्किट में इतनी सारी आर्टिफिशियल जूलरी आ गए है कि गोल्ड को कोई पूछता ही नहीं है | चाहे शादी हो या कोई और प्रोग्राम गोल्ड का ज़माना अब गया | अब गोल्ड कोई नहीं पहनता सभी को आर्टिफीसियल जूलरी पसंद आती है | उसका एक विशेष कारण ये है कि गोल्ड में कुछ ही डिज़ाइन होते है ,जबकि आर्टिफिकल में एक से एक डिज़ाइन उपलब्ध है |

इसलिए रिंकी जी गोल्ड का ज़माना गया अब ,अब बस सब कुछ अर्टिफिकल ही है ,और वैसे भी आप लोगो को भी तो अर्टिफिकल ही पसंद है | गोल्ड कौन पसंद करता है आज कल के समय में ,कोई भी नहीं | इसलिए मेरा मानना है कि टेंपल जूलरी बेशक गोल्ड पर भरी पड़ेगी |


0
0

');