Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


mudas saraziz

Blogger | पोस्ट किया |


क्या आपको भीम कुंड की गहराई का पता है? भीमकुंड छतरपुर की गहराई कितनी है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


भीम कुंड मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक ऐसा जलाशय है की जो काफी सारे रहस्यों को अपने अंदर समाये बैठा है। वैसे दिखने में तो यह कुंड आम जलाशयों की तरह ही है पर इस की जलधारा और गहराई एक बहुत ही बड़ा रहस्य है जिसका आज तक किसीको पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगो और वैज्ञानिको ने काफी कोशिश की पर आज तक इसकी जलधारा कहाँ से आती है उसका पता नहीं चल पाया है। यह जल का क्वालिटी अगर देखा जाए तो बिलकुल ही निर्मल और स्वच्छ एवं पीने हेतु योग्य है पर यह पानी आता कहाँ से है यह पता नहीं चल सका है।

Letsdiskuss सौजन्य: पत्रिका


ऐसा कहा जाता है की महाभारत काल में पांडव यहाँ आये थे और उस वक्त द्रौपदी को प्यास लगी थी तो भीम ने अपनी गदा के प्रहार के द्वारा यहाँ यह कुंड बना दिया था और इसी लिए इसे भीम कुंड कहा जाता है। अगर कोई इंसान की इस कुंड में डूब कर मृत्यु होती है तो उसका शव पानी की सतह पर नहीं आता पर नीचे ही कहीं गायब हो जाता है। ऐसा भी माना जाता है की इस कुंड का पानी काफी सारी त्वचा सम्बन्धी बीमारियों में फायदेमंद होता है।



0
0

');