Blogger | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
भीम कुंड मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक ऐसा जलाशय है की जो काफी सारे रहस्यों को अपने अंदर समाये बैठा है। वैसे दिखने में तो यह कुंड आम जलाशयों की तरह ही है पर इस की जलधारा और गहराई एक बहुत ही बड़ा रहस्य है जिसका आज तक किसीको पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगो और वैज्ञानिको ने काफी कोशिश की पर आज तक इसकी जलधारा कहाँ से आती है उसका पता नहीं चल पाया है। यह जल का क्वालिटी अगर देखा जाए तो बिलकुल ही निर्मल और स्वच्छ एवं पीने हेतु योग्य है पर यह पानी आता कहाँ से है यह पता नहीं चल सका है।
सौजन्य: पत्रिका
0 टिप्पणी