क्या सौंफ खाने से हमारे चेहरे में चमक आत...

image

| Updated on January 14, 2022 | Health-beauty

क्या सौंफ खाने से हमारे चेहरे में चमक आती है?

3 Answers
456 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 11, 2022

आमतौर पर सभी लोग खाना खाने के बाद सौंफ खाना पसंद करते हैं सौंफ में आयरन मैग्नीज पोटेशियम सभी चीजें पाई जाती हैं जो हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है।

आप अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए घर पर ही सौंफ का फेस पैक बना सकते हैं एक चम्मच सौंफ दो चम्मच ओटमील और एक का उबला हुआ पानी इन सभी चीजों को मिक्स कर लेना है और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है फिर इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना है ऐसा करने से चेहरा बिल्कुल मुलायम और स्किन बिल्कुल नरम बनी रहती है।

आप घर पर सौंफ की मदद से स्किन टोनर बना सकती है जिसे आप रोजाना अपने चेहरे पर रुई की मदद से लगाकर चेहरा सुंदर व निखरा हुआ दिखाई देता है।Loading image...

3 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 13, 2022

अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद लोग सो खाना पसंद करते हैं। और सौंफ में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सभी चीजें पाई जाती हैं। जो हमारे स्किन के लिए काफी ही फायदेमंद साबित होती हैं।

अगर हमें अपने फेस को सुंदर बनाने के लिए सौंफ है का फेस पैक बना ले तो वह हमारे स्किन के लिए काफी ही फायदेमंद होता है जिसे हम रोजाना ही अपने चेहरे पर रुई की मदद से लगाने से चेहरा काफी सुंदर दिखने लगता है। और उस फेस पैक को स्किन टोनर के नाम से जाना जाता है। Loading image...

4 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 14, 2022

* जी हां सौंफ खाने से हमारे चेहरे में चमक आती है और हमारे मुंह से बदबू भी खत्म हो जाती है !लेकिन अगर हम इसका फेस पैक बनाकर लगाएंगे तो ज्यादा अच्छा होगा ! इसको लगाने से हमारा फेस मुलायम और चमकदार दिखाई देता है ! क्योंकि, सौफ हमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं !जो हमारे स्किन को मुलायम बनाते हैं जैसे - मैग्नीशियम पोटेशियम आदि ! इसे हम अपने फेस पर रोजाना रुई की सहायता से लगा सकते हैं !Loading image...

3 Comments