Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


Google की नई Dataset Search क्या है?


2
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


Google विशेष रूप से शोधकर्ताओं की सहायता के लिए एक नए खोज इंजन के साथ आया है।
अब Google केवल Leymen के लिए "सर्वश्रेष्ठ शिक्षक" नहीं होगा।

हाँ! Google, अपने नए सर्च इंजन के साथ न केवल सामान्यीकृत प्रश्नों का उत्तर देने में मदद करेगा, बल्कि विशेषज्ञ-निर्दिष्ट सूचना और डेटा से आपका मनोरंजन भी करेगा |

Letsdiskuss

Dataset search Google का नया सर्च इंजन है जिसमें सभी प्रकार की जानकारी के लिए विशिष्ट Detaset हैं। यह खोज इंजन विशेष रूप से प्रत्येक शोध उन्मुख क्षेत्र के डेटा के संग्रह पर लक्षित है। खोज इंजन वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को यथासंभव तेज़ी से और आसानी से डेटा खोजने और एक्सेस करने में मदद करेगा।

प्रारंभ में, Detaset खोज, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान के डेटा पर केंद्रित है। Detaset भविष्य में खुद को बढ़ाना और सुधारना जारी रखेगा और जितना हो सके उतना Dataset शामिल करेगा |

Google-dataset-letsdiskuss
इस Dataset की मदद से आप आसानी से Google में विशिष्ट खोज कर सकते हैं जिसमे आपको केवल वही जानकारी उपलब्ध होगी जो सत्य व तथ्यों से परिपूर्ण हो | यह विज्ञान के data पर आधारित है तो रिसर्च कार्य के लिए यह dataset अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगा |


1
0

Creative director | पोस्ट किया


Letsdiskuss


डाटा सर्च करना आज के समय की सबसे बड़ी जरुरत बन चुका है | स्कूल के बच्चे हो या ऑफिस के कर्मचारी, सभी को अपनी जानकारी पाने के लिए साधन की आवश्यकता होती है जिसके लिए आमतौर पर सभी Google का ही इस्तेमाल करते हैं | Google पर हम अपनी जानकारी की खोज तो करते हैं परन्तु Google पर लाखो पेज हैं जो एक ही विषय पर जानकारी देते हैं और कभी कभी नहीं भी देते | Google पर कुछ search करने पर अक्सर जिस परेशानी का सामना करना पड़ता है वह यह है की अक्सर जो जानकारी हम चाहते हैं वह आसानी से नहीं मिलती और जो जानकारियां अतिरिक्त होती हैं वह मिल जाती हैं | इसी समस्या को दूर करने के लिए Google ने अपना नया Dataset search लांच किया है |


Dataset search की विशेष्ताएं :-


  • इस dataset में आया एक और नया बदलाव यह है कि इसमें discover का option नज़र आएगा जिससे आप किसी भी विषय पर गहराई से खोज कर सकते हैं|
  • Google पर अब आप कुछ search करेंगे तो आपको activity card दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आपको यह दिखेगा कि इसी टॉपिक पर आपने पहले कभी कुछ search किया है कि नहीं | यदि किया होगा तो वो रिजल्ट आपको दिख जायँगे |
  • इस Dataset में गूगल पर यदि आप कोई वीडियो search करेंगे तो आपको उसमे सभी डॉक्यूमेंट्री वीडियो का preview नज़र आएगा जिससे आप केवल उन वीडियो को चुन पायंगे जिनकी आपको सचमुच आवश्यकता है |
  • सबसे बड़ी विशेषता तो यह है कि यह आपके समय की बहुत बचत करेगा | Google का यह Dataset Search 30 से अधिक Data search पत्रकारों द्वारा दी गयी टिप्पणियों के आधार पर बनाया गया है, तो आपको यह चिंता करने की तो ज़रूरी ही नहीं है कि उपलब्ध जानकारी सही होगी कि नहीं |
  • Dataset search से किसी विषय व घटना की खोज करना आसान हो जाएगा और एक अच्छी रिपोर्ट तैयार करने में भी मदद मिलेगी |


1
0

');